IPL 2024, LSG vs MI Highlights: मार्कस स्टोइनिस ने गेंद के बाद बल्ले से मचाया तूफान... लखनऊ की मुंबई पर धांसू जीत

आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को पराजित कर दिया. लखनऊ की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. लखनऊ की यह 10 मैचों में छठी जीत रही. वहीं मुंबई की यह 10 मैचों में सातवीं हार रही.

Advertisement
मार्कस स्टोइनिस (@Getty Images) मार्कस स्टोइनिस (@Getty Images)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST

IPL Live Score, LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-48 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हरा दिया. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की यह 10 मैचों में सातवीं हार रही. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की यह 10 मैचों में छठी जीत रही. लखनऊ अब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई नौवें नंबर पर है.

Advertisement

स्टोइनिस ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

लखनऊ की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. स्टोइनिस ने 3 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. फिर उन्होंने बैटिंग के दौरान 45 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. इसके अलावा केएल राहुल ने 28, दीपक हुड्डा ने 18 और निकोलस पूरन ने नाबाद 14 रन बनाए. मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

IPL Points Table

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का स्कोरकार्ड: (145/6, 19.2 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अर्शिन कुलकर्णी 0 नुवान तुषारा 0-1
केएल राहुल 28 हार्दिक पंड्या 2-59
दीपक हुड्डा 18 हार्दिक पंड्या 3-99
मार्कस स्टोइनिस 62 मोहम्मद नबी 4-115
एश्टन टर्नर 5 गेराल्ड कोएत्जी 5-123
आयुष बदोनी 6 रनआउट 6-133

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सात विकेट पर 144 रन बनाए. मुंबई के लिए टिम डेविड ने 18 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें तीन चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. नेहाल वढेरा ने 46 और ईशान किशन ने 32 रनों की पारी खेली. वढेरा ने 41 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. वहीं ईशान ने 36 गेंदों का सामना किया और तीन चौके जड़े. बर्थडे बॉय रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर पाए और चार रन ही बना पाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. वहीं मार्कस स्टोइनिस, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई और मयंक यादव को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड: (144/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रोहित शर्मा 4 मोहसिन खान 1-7
सूर्यकुमार यादव 10 मार्कस स्टोइनिस 2-18
तिलक वर्मा 7 रनआउट 3-27
हार्दिक पंड्या 0 नवीन उल हक 4-27
ईशान किशन 32 रवि बिश्नोई 5-80
नेहाल वढेरा 46 मोहसिन खान 6-112
मोहम्मद नबी 1 मयंक यादव 7-123

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव हुए. लखनऊ की टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी हुई. वहीं अर्शिन कुलकर्णी और अफगानी फास्ट बॉलर नवीन उल हक की भी एंट्री हुई. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को इस मैच में चांस दिया और ल्युक वुड बाहर बैठे.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार और मुंबई इंडियंस ने एक मैच में जीत हासिल की. जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से जीत हासिल की थी.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी.
इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement