IPL 2024, CSK vs GT: आज चेन्नई में भिड़ेंगे 2 पुराने दुश्मन... धोनी की CSK से फाइनल का बदला लेने उतरेंगे शुभमन गिल

IPL के 17वें सीजन के 7वें मैच में मंगलवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच के दौरान दो नए कप्तान शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड की नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा होगी.

Advertisement
Shubman Gill and MS Dhoni (@IPL) Shubman Gill and MS Dhoni (@IPL)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

IPL 2024 CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-7 में मंगलवार (26 मार्च) को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस दौरान दो नए कप्तान शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा होगी. गिल की टीम धोनी की सीएसके से पिछले आईपीएल फाइनल का बदला लेने की भरपूर कोशिश करेगी. चेन्नई में यह मुकाबला शाम 7:30 से खेला जाएगा.

Advertisement

इस बार आईपीएल के अपने शुरुआती मैच जीतकर सीएसके और गुजरात की टीमें उत्साह से भरी नजर आ रही हैं. चेन्नई ने सीजन के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराया, जबकि गुजरात ने मुंबई इंडियंस (MI) पर 6 रनों से जीत हासिल की थी. दोनों का लक्ष्य जीत की लय बरकरार रखना होगा. आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हो चुके हैं. गुजरात ने 3 मैचों में बाजी मारी है, जबकि चेन्नई ने 2 ही मुकाबले जीते हैं.

गायकवाड़-गिल की कप्तानी की परीक्षा

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां उनके रणनीतिक कौशल पर भी सभी का ध्यान टिका रहेगा. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से ठीक पहले गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने नेतृत्व कौशल का अच्छा परिचय दिया था.

Advertisement

हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद कप्तानी संभालने वाले गिल ने भी अपने पूर्व कप्तान के सामने इस नई भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. गिल अभी 24 साल के हैं और आईपीएल में सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. रणनीतिक कौशल में माहिर मुख्य कोच आशीष नेहरा, अनुभवी डेविड मिलर और केन विलियमसन की मौजूदगी से उनका काम आसान हो जाता है.

गायकवाड़ को करिश्माई धोनी का साथ...

दूसरी तरफ, गायकवाड़ को करिश्माई धोनी का साथ मिलता है. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई में पहले मैच में आरसीबी को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी.

चेन्नई के पिछले मैच में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने काफी रन लुटाए थे. उन्हें टीम में अपना स्थान बरकरार रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार अंतिम एकादश में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं. चेन्नई के लिए अच्छी बात यह रही कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (4विकेट) ने अच्छा प्रदर्शन किया.

दूसरी तरफ टाइटंस को अगर मैच जीतना है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में उसके बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे. उसके गेंदबाजों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया जिससे टीम मैच जीतने में सफल रही.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं -

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर)।

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल , मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वॉरियर, बीआर शरथ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement