IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए इस महीने की 19 तारीख को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी आईपीएल के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. इस ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक बड़ा फैसला लिया है.
पंजाब टीम के हेड कोच रह चुके हैं बांगड़
पंजाब किंग्स ने टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ को आईपीएल 2024 के लिए अपना क्रिकेट विकास प्रमुख (head of cricket development) नियुक्त किया है. संजय बांगड़ पहले भी पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. संजय बांगड़ साल 2014 में फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच थे, जब टीम उप-विजेता रही थी. फिर अगले दो सत्र में पंजाब किंग्स के मुख्य कोच थे, जब टीम तालिका में निचले स्थान पर रही थी.
संजय बांगड़ ने कहा, 'फिर से पंजाब किंग्स के साथ होना मेरे लिए सम्मान की बात है.' बांगड़ टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ मिलकर काम करेंगे और दोनों 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए योजना बनाएंगे. बांगड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ भी काम कर चुके हैं.
बांगड़ पहले आरसीबी के बल्लेबाजी सलाहकार थे, जिसके बाद अगले दो साल के लिए उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया. पंजाब किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें तमिलनाडु के शाहरूख खान भी शामिल हैं. 51 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले.
कब शुरू होगा अगला सीजन?
आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर डेट अभी फाइनल नहीं हुआ है. आईपीएल का कार्यक्रम लोकसभा चुनावों की तिथि के आधार पर तय किया जाएगा. बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों को सूचित किया है कि वे मार्च के तीसरे सप्ताह से मई के तीसरे सप्ताह तक आईपीएल के आयोजन का प्लान बना रहे हैं. लोकसभा चुनाव के चलते बीसीसीआई आईपीएल के कुछ मुकाबलों को यूएई में भी कराने पर विचार कर रहा है.
aajtak.in