IPL 2024 Auction and Schedule: वर्ल्ड कप खत्म... अब IPL की तैयारी, जान लीजिए ऑक्शन और ओपनिंग मुकाबले की तारीखें!

हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हुआ है. रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता है. मगर क्रिकेट फैन्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर उत्साह शुरू हो गया है. आइए जानते हैं कब हो सकती है आईपीएल नीलामी और ओपनिंग मुकाबला...

Advertisement
IPL 2023 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स चैम्पियन रही थी. IPL 2023 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स चैम्पियन रही थी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

IPL 2024 Auction and Schedule: भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अंत भारतीय फैन्स के लिए दुखद रहा है. रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.

Advertisement

यह सीरीज भारत में ही 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जानी है. मगर क्रिकेट फैन्स के लिए इससे भी बड़ी खबर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर आ रही है. दरअसल, सूत्रों के ने बताया कि आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को हो सकती है. साथ ही टूर्नामेंट का आगाज अप्रैल 2024 के पहले हफ्ते में हो सकता है.

पहली बार विदेश में हो सकती है आईपीएल नीलामी

आईपीएल 2024 सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. यह आईपीएल इतिहास की पहली नीलामी होगी, जो विदेश में हो रही है. IPL गवर्निंग काउंसिल ने ऑक्शन के संबंध में सभी हितधारकों को आंतरिक पत्र भेजा है, जिसमें रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट 15 से 26 दिसंबर तक जमा करने को कहा है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि आईपीएल नीलामी के लिए अभी वेन्यू को लेकर काफी विचार विमर्श किया जा रहा है. चाहे वो भारत में हो या विदेश में, वेन्यू को अंतिम रूप देने के लिए कई बातों को ध्यान रखना होगा. हम जल्दी ही नीलामी के लिए वेन्यू का ऐलान करेंगे.

दूसरी ओर आईपीएल 2024 सीजन का आगाज अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकता है. इसको लेकर सरकार के साथ काफी विचार विमर्श किया जा रहा है. क्योंकि उस दौरान चुनाव भी होने हैं. 

क्या अगला आईपीएल भारत के बाहर होगा?

जब यही सवाल पूछा गया कि क्या अगला आईपीएल भारत के बाहर होगा? इस पर सूत्र ने बताया कि आईपीएल को लेकर सरकार से चर्चा की जा रही है. यदि जरूरत पड़ी तो उसी हिसाब (विदेश में IPL कराने का) से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. मगर अभी आईपीएल को देश में ही कराने पर विचार चल रहा है.

पिछले आईपीएल यानी 2023 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम चैम्पियन बनी थी. उसने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार खिताब जीता था. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई दोनों बराबर सबसे ज्यादा 5-5 बार खिताब जीतने वाली टीमें बन गई हैं.

Advertisement

लोकसभा चुनाक के कारण दो बार बाहर हुआ IPL

बता दें कि अब तक 2 बार लोकसभा चुनाव के कारण IPL को भारत से बाहर कराया जा चुका है. 2009 लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल की मेजबानी साउथ अफ्रीका ने की थी. इसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव के कारण IPL को हिस्सों में कराया गया था. तब आधा टूर्नामेंट भारत में हुआ था, जबकि बाकी मैच UAE में कराए गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement