Indian Premier League: ये युवा ऑस्ट्रेलियाई करना चाहता है IPL में डेब्यू, लेकिन डेविड वॉर्नर ने दी 'वॉर्निंग'!

आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी में कैमरन ग्रीन के काफी महंगे बिकने की संभावना है. ग्रीन का नाम इसलिए चर्चा में है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम जब टी20 विश्व कप से पहले भारत दौरे पर आई थी तो इस क्रिकेटर ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया था. ग्रीन बॉलिंग में भी टीम को एक शानदार विकल्प देते हैं जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी अहम है.

Advertisement
कैमरन ग्रीन कैमरन ग्रीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए रिटेंशन लिस्ट कुछ दिनों पहले जारी कर दी गई. रिटेंशन प्रोसेस की समाप्ति के बाद सभी टीमों की निगाहें 23 दिसंबर को होने कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन पर है. मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के काफी महंगे बिकने की संभावना है. कैमरन ग्रीन ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर भी करा लिया है.

Advertisement

वॉर्नर ने कैमरन ग्रीन को दी ये हिदायत

उधर आईपीएल में भाग लेने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कैमरन ग्रीन को चेताया है. उन्होंने कहा है कि इस ऑलराउंडर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रतिनिधित्व को लेकर बड़ा फैसला करना है. कैमरन ग्रीन के लगभग आधा सत्र भारत में बिताने की उम्मीद है. आईपीएल के अलावा वह भारत में चार टेस्ट और दो वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेंगे. भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले उन्हें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी जाना होगा.

क्लिक करें- 'मौके बर्बाद कर रहे हैं ऋषभ, उन्हें आराम दो', पंत पर भड़का पूर्व सेलेक्टर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्व वॉर्नर ने सोमवार को कहा, ‘भारत में 19 हफ्ते, यह कैमरन ग्रीन का पहला दौरा भी होगा, यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है- गर्मी के नजरिए से, खेलना और उबरना. मैं इससे गुजर चुका हूं. मैं वहां टेस्ट सीरीज और फिर आईपीएल में खेल चुका हूं. यह काफी मुश्किल होता है. इसके अलावा आपको इंग्लैंड में पांच टेस्ट भी खेलने हैं. मुझे लगता है कि इसके बाद 20 दिनों का ब्रेक है और फिर आप दक्षिण अफ्रीका तथा उसके बाद विश्व कप के लिए जाएंगे.'

Advertisement

वॉर्नर ने ग्लेन मैक्सवेल का दिया उदाहरण

डेविड वॉर्नर ने कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ साल पहले ऐसा किया था, पूरे साल खेला और ऑस्ट्रेलिया का सत्र आने तक वह काफी थक चुके थे.युवा खिलाड़ी के नजरिए से यह पूरी तरह से उस पर निर्भर करता है, यह उसका फैसला होगा. अपने करियर को लंबा खींचने के लिए यह एक युवा खिलाड़ी के रूप में उसके लिए बड़ा फैसला है. वह जो भी फैसला करेगा हम खिलाड़ी के रूप में उसका सम्मान करेंगे. लेकिन अंतत: फैसला उसे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करना है.'

भारत दौरे पर छा गए थे ग्रीन

ग्रीन ने कहा कि उन्हें पता है कि यह मुश्किल होने वाला है, लेकिन उनके मानना है कि व्यस्त कार्यक्रम से निपटने के लिए उनके पास अच्छी समर्थन प्रणाली है. ग्रीन का नाम इसलिए चर्चा में है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम जब टी20 विश्व कप से पहले भारत दौरे पर आई थी तो कैमरन ग्रीन ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया था. वह गेंदबाजी में भी टीम को एक शानदार विकल्प देते हैं जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी अहम है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement