इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. जल्द ही मेगा ऑक्शन होने वाला है और मार्च-अप्रैल में नए सीजन की शुरुआत होनी है. लेकिन कोरोना संकट काल के बीच सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन कहां पर करवाएगा.
पहले नया सीजन भारत में करवाए जाने की तैयारी थी, लेकिन अचानक कोरोना के बढ़े मामलों ने हालात को बदल दिया है. बीसीसीआई के सामने आईपीएल 2022 के आयोजन के लिए क्या च्वाइस हैं और कहां इसके आयोजन के ज्यादा चांस हैं, एक नज़र डालिए...
भारत में कैसे होगा आईपीएल?
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, बोर्ड सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही हो. हालांकि, कोरोना की ताज़ा लहर ने इसपर अड़ंगा लगा दिया है. ऐसे में अलग-अलग प्लान सामने आ रहे हैं.
माना जा रहा है कि बीसीसीआई भारत में ही आईपीएल करवाने के लिए एक बबल टाइप क्लस्टर बना सकता है, जिसमें मुंबई में पूरा टूर्नामेंट करवाया जा सकता है. मुंबई में तीन स्टेडियम हैं, इसके अलावा पास में पुणे में भी एक स्टेडियम है. ऐसे में सभी टीमों को आसपास ही रखा जा सकता है और लंबे सफर के बिना सभी मैच करवाए जा सकते हैं.
हालांकि, दो महीने के भीतर तीन या चार मैदान पर 70 मैच करवाना आसान नहीं होगा. इसपर पिच पर भी काफी असर पड़ेगा.
क्लिक करें: IPL Explainer: ऑक्शन से लेकर बेस प्राइस तक... IPL 2022 के बारे में जानें सब कुछ
क्या बाहर हो सकता है आईपीएल?
क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से प्रस्ताव दिया गया है कि अगर बीसीसीआई चाहे तो वह आईपीएल 2022 का आयोजन करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट, वनडे सीरीज़ का सफल आयोजन खत्म हुआ है, ऐसे में अगर भारत में कुछ संकट पैदा होता है तो साउथ अफ्रीका पहली च्वाइस हो सकती है.
इसके अलावा पहले की तरह ही यूएई का भी नाम लिस्ट में शामिल है, जहां आईपीएल 2021 का आधा हिस्सा करवाया गया था. दोनों ही देशों में अलग-अलग शहरों में स्टेडियम हैं, ऐसे में अलग-अलग शहरों में मैच करवाने में कोई बड़ी दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, दर्शकों को एंट्री दी जाएगी या नहीं, ये तब के हालात और बीसीसीआई के फैसले पर निर्भर करेगा.
गौरतलब है कि क्योंकि अभी कोरोना की वजह से भारत में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर मंजूरी मिलना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है. ऐसे में साफ है कि दर्शक टीवी या डिजिटल ही सभी मैच देख पाएंगे, ऐसे में किसी एक शहर में सभी मैच कराने से बेहतर विदेशी धरती पर अलग-अलग शहरों, मैदान में मैचों का आयोजन आसान नज़र आता है.
aajtak.in