महिला टी-20 चैलेंज प्रदर्शनी मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया. लेकिन, दुनिया की शीर्ष महिला क्रिकेटरों की मौजूदगी के बावजूद दर्शक इस मैच से दूर ही रहे.
ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 129 रन बनाए थे. सुपरनोवाज ने इस लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर (130 रन) हासिल कर लिया.
सुपरनोवाज के लिए डेनियले याट ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. मिताली राज ने 22 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत ने 21 रनों का योगदान दिया. ट्रेलब्लेजर्स की ओर से पूनम यादव और सुजी बेट्स ने दो-दो विकेट लिये. झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट को एक-एक सफलता मिली.
प्लेयर ऑफ द मैच- सुजी बेट्स (BCCI)
इससे पहले ट्रेलब्लेजर्स की ओर से न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए. जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रनों की पारी खेली.
दीप्ति शर्मा ने 22 गेंदों में 21 रन बनाए. कप्तान स्मृति मंधाना ने 14 रनों का योगदान दिया. शिखा पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहीं. सुपरनोवाज की ओर से मेगन शट और एलिसा पेरी ने दो-दो विकेट निकाले. अनुजा पाटिल और राजेश्वरी गायकवाड़ को एक-एक सफलता मिली.
विश्व मोहन मिश्र