India Team For World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा इस दिन... ये खिलाड़ी हैं दावेदार

भारतीय टीम को सितंबर से नवंबर के बीच एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. इन दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज भी होगी. इन सबके लिए बीसीसीआई को टीम का ऐलान करना है. बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

Advertisement
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

Indian Cricket Team For World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इससे ठीक पहले भारतीय टीम को वनडे फॉर्मेट में ही एशिया कप भी खेलना है. इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जाना है.

Advertisement

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वर्ल्ड कप के लिए अपनी 18 सदस्यीय कोर टीम का ऐलान 5 सितंबर को करेगा. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमानुसार 28 सितंबर से पहले सभी देशों को अपनी 15 सदस्यीय टीम सौंपनी होगी.

सितंबर में भारत का होगा टाइट शेड्यूल

यानी 5 से 28 सितंबर के बीच भारतीय टीम को अपने स्क्वॉड में बदलाव करने का मौका रहेगा. साथ ही बीसीसीआई एशिया कप के लिए अगले 1 या 2 हफ्ते में भारतीय टीम का ऐलान करेगा. वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई एशिया कप के लिए 18 या 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है.

साथ ही एशिया कप की टीम में ही वर्ल्ड कप की भी झलक देखने को मिलेगी. देखने वाली बात ये भी है कि एशिया कप के बाद और वर्ल्ड कप से ठीक पर भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलना है. यह सीरीज 27 सितंबर को खत्म होगी. जबकि अगले दिन ही वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम भी सौंपनी होगी. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना है.

Advertisement

ऐसा रहेगा टीम का तेज गेंदबाजी कॉम्बिनेशन

भारतीय टीम सेलेक्शन के दौरान एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज के लिए जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर के बीच तकरार देखने को मिल सकती है. उनादकट और शार्दुल को श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में मौका मिलना तय है. चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से भी टीम को मजबूती मिलेगी.

टीम इंडिया में एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज और तीसरे स्पिनर को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. पेसर जसप्रीत बुमराह चोट से ठीक होकर आयरलैंड दौरे से वापसी कर रहे हैं. जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना भी तय है. हार्दिक पंड्या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे, जो हर एक मैच में 6 से 8 ओवर कर सकते हैं. ऐसे में रिजर्व तेज गेंदबाज की भूमिका काफी अहम होने वाली है.

यदि तीसरे स्पिनर की बात करें, तो इसमें अक्षर पटेल अभी यजुवेंद्र चहल से काफी आगे नजर आते हैं. मगर उनका गेम अब भी रवींद्र जडेजा के आसपास भी नहीं है. हर एक मैच के लिए जडेजा की प्लेइंग-11 में जगह लगभग पक्की होती है.

भारत का वर्ल्ड कप 2023 का संभावित कोर ग्रुप 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement