IPL Mega Auction: Corona ने बिगाड़ा खेल! बदल सकती है IPL मेगा ऑक्शन की तारीख

इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BCCI के लिए इसे संपन्न कराना काफी मुश्किल होगा.

Advertisement
Indian Premier League (PTI) Indian Premier League (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • आगे बढ़ सकती है IPL मेगा ऑक्शन की तारीख
  • फरवरी में होना है आईपीएल का मेगा ऑक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BCCI के लिए इसे संपन्न कराना काफी मुश्किल होगा. लगातार बढ़ते कोविड केस और पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए हो सकता है कि बोर्ड इस मेगा ऑक्शन की तारीख और जगह को बदल दे.

आजतक से बीसीसीआई के करीबी सूत्र ने कहा, 'हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार काम करेंगे. हमने आईपीएल की तारीख और जगह को अंतिम रूप दे दिया है, जो अभी भी नहीं बदला है. लेकिन अगर उस इवेंट के करीब स्थिति खराब हो जाती है तो हम सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर एक कॉल ले सकते हैं.'

Advertisement

वहीं, प्लान बी के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने जानकारी दी कि बोर्ड सरकारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी तैयारियां करेगा. दूसरी ओर बोर्ड भी इसे सुरक्षित माहौल में कराने की योजना पर काम कर रहा है. इस बार बीसीसीआई नहीं चाहता कि टूर्नामेंट में कोई रुकावट आए और इसलिए उसने सभी फ्रेंचाइजी को इसके लिए योजना बनाने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.  

सूत्र ने कहा, 'इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन हां हम वास्तव में अपने खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं और ऐसी कोई स्थिति नहीं चाहते हैं जहां कोई समस्या आए. अभी जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तो हमारा ध्यान भारत में टूर्नामेंट आयोजित करने पर है.'

पिछले सीजन इंडियन प्रीमियर लीग का पहला लेग भारत में खेला गया था, जिसके बाद कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसका दूसरा लेग UAE में सितंबर और अक्टूबर में आयोजित किया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement