'पतला? 23 साल का है', पृथ्वी शॉ के शरीर का यूट्यूबर ने उड़ाया मजाक, बॉडी शेम करने पर फैन्स भड़के, फिर बोला- माफ कर दो

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में हैं. उन्होंने हाल में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए 153 गेंदों पर 244 रनों की धाकड़ पारी खेली. इसके बाद उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत द‍िए. हालांकि, एक मशहूर यूट्यूबर ने उनका मजाक उड़ाया. जिस पर फैन्स बुरी तरह से भड़क उठे.

Advertisement
'Indian Athlete at 23': Prithvi Shaw Bodyshamed (Getty) 'Indian Athlete at 23': Prithvi Shaw Bodyshamed (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

Prithvi Shaw Bodyshame: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे पृथ्वी शॉ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, उनके शरीर का मजाक उड़ाया गया. इस पर फैन्स भड़क उठे. पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड में वनडे कप में नॉर्थम्पटनशर टीम के खेल रहे हैं. यहां उन्होंने वनडे मैच में दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक तीन मैच खेले. तीसरे मैच में पृथ्वी शॉ ने 153 गेंदों पर 244 रनों की आतिशी पारी खेली. 

Advertisement

पृथ्वी शॉ को लेकर इंटरप्रेन्योर अंकुर वार‍िकू (Ankur Warikoo) ने बॉडी शेम किया. उन्होंने उनके शरीर का मजाक उड़ाया. शॉ को लेकर पहले अंकुर नागपाल नाम के शख्स ने एक ट्वीट किया और लिखा, 'भारत का खानपान और जेनेट‍िक्स बेजोड़ हैं. ये 23  साल का इंडियन एथलीट है.' उनके इसी ट्वीट पर अंकुर वार‍िकू ने लिखा, 'और इनकी मां को लगता है कि ये पतला हो गया है.'

इस पर सोशल मीडिया फैन्स बुरी तरह भड़क उठे. दरअसल, पृथ्वी शॉ की मां का न‍िधन तब हुआ जब वो महज 4 साल के थे. इसके बाद तो लोगों ने अंकुर को तमीज में रहने की सलाह भी दी. हालांकि, बाद में अंकुर नाम के इस शख्स को अपनी गलती का अहसास हुआ.

उन्होंने ट्व‍िटर पर एक पोस्ट कर माफी मांग ली. वार‍िकू ने लिखा, 'लोगों के रिस्पॉन्स के बाद बाद मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ. यह तस्वीर पृथ्वी शॉ की है जिन्होंने 4 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था. मेरी पोस्ट संवेदनशील थी, जिस पर मुझे बिल्कुल भी गर्व नहीं हैं. मैंने बहुत बड़ी गलती की है.'

Advertisement

वारिकू ने आगे अपने पोस्ट में पृथ्वी शॉ को टैग करते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वह सच में बहुत शर्मिंदा हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट एक्ट‍िव तौर पर उतना नहीं देखते हैं, इसलिए उन्हें शॉ के बारे जानकारी नहीं थी. 

कौन हैं अंकुर वारिकू 

वारिकू यूट्यब पर काफी पॉपुलर हैं, उनके 30 लाख से अध‍िक सब्सक्राइबर्स हैं. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें 80 लाख से अध‍िक लोग फॉलो करते हैं. उनके यूट्यूब पेज पर जो जानकारी है उसके मुताबिक, वो इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए हैं. जहां उन्हें यंग लीडर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा वो वह फॉर्च्यून मैग्जीन में भारत के लिए 40 अंडर 40 लिस्ट, फोर्ब्स टॉप 100 डिजिटल क्रिएटर्स सूची 2022 का भी हिस्सा थे. 

ऐसा है पृथ्वी शॉ का कर‍ियर

पूथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 42.37 के एवरेज और 86.04 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं. वहीं, 6 वनडे में पृथ्वी शॉ के नाम 31.50 के एवरेज और 113.85 के स्ट्राइक रेट से 189 रन हैं. वह टीम इंडिया के लिए 1 टी20 इंटरनेशनल खेला है, जहां वह 0 पर आउट हो गए थे. 

क्ल‍िक करें: कौन हैं पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड?  

244 की पारी के आधार पर शॉ ने बनाए ये दमदार रिकॉर्ड

Advertisement

- पृथ्वी शॉ ने वनडे कप में ओवरऑल बेस्ट पर्सनल स्कोर बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ओली रॉबिन्सन के नाम था, जिन्होंने 2022 में केंट के लिए खेलते हुए 206 रन बनाए थे.
- इसके साथ ही पृथ्वी शॉ अपनी टीम नॉर्थम्पटनशर के लिए भी वनडे कप में बेस्ट स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए. उन्होंने सैफ जाइब (136 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा.
- पृथ्वी शॉ रोहित शर्मा के बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय और ओवरऑल चौथे प्लेयर बन गए. रोहित के नाम 3 दोहरे शतक हैं. वहीं अली ब्राउन और ट्रैविस हेड के नाम भी दो-दो दोहरे हैं.
- पृथ्वी शॉ ने वनडे कप में किसी भारतीय द्वारा बेस्ट स्कोर का चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
- पृथ्वी शॉ वन-डे कप में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement