Prasidh Krishna becomes most expensive India bowler in T20Is: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 नवंबर को पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. इसमें टीम इंडिया के गेंदबाज विशाल लक्ष्य को डिफेंड करने में विफल रहे. कंगारू टीम ने मैक्सवेल के 'हवा-हवाई' शतक की बदौलत टीम इंडिया को पांच विकेट से आखिरी गेंद पर हराया. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह की जमकर क्लास लगाई गई. इन दोनों ने ही क्रमश: अपने कोटे के 4 ओवर्स में 68 और 44 रन दिए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 223 रनों के विशाल लक्ष्य का बचाव करने में टीम इंडिया के गेंदबाज विफल रहे. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने तीसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर्स में 222/3 का विशाल स्कोर बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ (123 नाबाद) ने सूर्यकुमार यादव (39) और तिलक वर्मा (31 नाबाद ) ने उपयोगी पारियां खेलीं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 68 रन पर तीन विकेट गवां दिए थे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल अंत तक क्रीज पर टिके रहे और शानदार शतक लगाकर अपनी टीम के लिए मैच खत्म कर दिया. वहीं जो कुछ प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के दौरान किया? वो उनके लिए भूलने वाला दिन रहा, क्योंकि उन्होंने चार ओवरों में 68 रन दिए. जो टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है. बाकी गेंदबाज भी अच्छे प्रदर्शन नहीं कर सके.
टीम इंडिया का बॉलिंग में परफॉरमेंस देख फैन्स काफी निराश हुए. X (पूर्व में ट्विटर) पर तमाम फैन्स की प्रतिक्रिया सामने आई. कई फैन्स तो ऐसे रहे, जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को रिटायरमेंट की सलाह दे डाली. एक शख्स ने तंज भरे अंदाज में लिखा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद प्रसिद्ध खुद ही संन्यास ले लेंगे.
जिस तरह से प्रसिद्ध कृष्णा ने आखिरी ओवर में मार खाई, उसके बाद फैन्स बुरी तरह नाराज दिखे. कृष्णा ने आखिरी ओवर में 23 रन दिए.
वहीं कई फैन्स ने तो प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी पर सवाल किए. एक फैन ने लिखा कि अब नए गेंदबाजों को तलाशना खेलना चाहिए, मुझे आश्चर्य है कि कृष्णा इतना आईपीएल कैसे खेले हैं. इतने सालों के बाद भी हमारे पास केवल बुमराह है.
वहीं कई भारतीय फैन्स तो इस बात पर आशंकित दिखे कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी कमान कौन संभालेगा.
टीम इंडिया की निराशाजनक गेंदबाजी देख एक शख्स तो X पर यह लिखने से भी नहीं चूका कि इस सीरीज ने साबित कर दिया कि टीम इंडिया के पास कोई भी गेंदबाज नहीं हैं. वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि अगर इस गेंदबाजी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में खेलने गए तो प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी भूल जाना चाहिए.
aajtak.in