IND vs WI, T20I Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते तीन मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. चेन्नई के इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया एकदिवसीय सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करना पड़ा. वह 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाने वाली आगामी तीन मैचों की पेटीएम टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. अखिल भारतीय समिति ने कुलदीप यादव को वाशिंगटन की जगह टीम में शामिल किया है.'
सुंदर उप-कप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. बीसीसीआई ने कहा था कि राहुल को 9 फरवरी को दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव था. वहीं अक्षर ने हाल ही में कोविड -19 से उबरने के बाद फिर से रिहैबिलिटेशन शुरू किया है.
बीसीसीआई ने इसे लेकर कहा था, 'वे अब अपनी चोट को ठीक करने के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का रुख करेंगे. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में नामित किया है.'
शनिवार को आईपीएल की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने सुंदर को 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में शुरू हो रही है.
टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उप-कप्तान), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव.
aajtak.in