IND vs WI, 3rd ODI: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद रोहित ब्रिगेड की कोशिश मेहमान टीम का सफाया करने पर होंगी.
इस मुकाबले में 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे ही ओवर में वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा, जब शाई होप पांच रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. हालांकि, इस विकेट में भारत को लक का साथ भी मिला. सिराज की गुड लेंथ बॉल होप के पैड पर टकराई और अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी.
शाई होप डीआरएस लेने को लेकर आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने साथी ओपनर्स ब्रैंडन किंग से सलाह मशविरा कर रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया. बाद में रिप्ले में साफ दिखा कि बॉल उछाल की वजह से विकेट के ऊपर से निकल जाती. ऐसे में यदि होप रिव्यू लेते तो वह आउट होने से बच जाते.
पंत-अय्यर की शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवरों में 265 रनों पर सिमट गई. श्रेयस अय्यर ने 111 बॉल पर नौ चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने 54 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की.
पंत-अय्यर के अलावा दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर ने भी उपयोगी योगदान दिया. चाहर ने 38, जबकि सुंदर ने 33 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं अल्जारी जोसेफ और हेडन वॉल्श जूनियर को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.
aajtak.in