IND vs SL Series: टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ होगी अग्निपरीक्षा, जानें कब-कहां देख पाएंगे भारत-श्रीलंका सीरीज

भारतीय टीम नए साल में अपने क्रिकेटिंग अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलकर करने जा रही है. पहले टी20 सीरीज का आयोजन होगा जिसकी शुरुआत 3 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच से होगी. भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले कहां और कैसे देख पाएंगे, इस बारे में जानते हैं...

Advertisement
हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज मंगलवार (03 जनवरी) से शुरू हो रही है. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करने जा रहे हैं. वहीं श्रीलंकाई टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में होगी. श्रीलंकाई टीम टी20 के बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले कहां, कब और कैसे देख पाएंगे? आइए जानते हैं इस बारे में...

Advertisement

तीनों टी20 मैच का शेड्यूल और टाइमिंग क्या है?

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में होगा. दूसरा टी20 5 जनवरी को पुणे और तीसरा टी20 मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होंगे. यानी कि मैच में टॉस शाम 6.30 बजे होगा.

तीनों वनडे मैच का शेड्यूल क्या है?

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा. फिर 12 जनवरी को कोलकाता और 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में मुकाबले खेले जाएंगे. सभी वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. यानी टॉस दोपहर एक बजे ही टॉस हो जाएगा.

कहां देख पाएंगे भारत-श्रीलंका के मुकाबले?

भारत-श्रीलंका सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार और उसके वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी पर मैचों का सीधा प्रसारण करेगा. हालांकि, प्रशंसकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि मैच देखने के लिए सदस्यता की आवश्यकता होती है.

Advertisement

जो फैन्स सब्सक्रिप्शन या स्टार नेटवर्क की सदस्यता नहीं लेना चाहते हैं, वे जियो, एयरटेल और VI रिचार्ज प्लान के माध्यम से डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैचों को डीडी स्पोर्ट्स (फ्री टू एयर) पर भी लाइव देखा जा सकता है. यही नहीं आप aajtak.in पर भी मुकाबले से जुड़ी अपडेट पढ़ सकते हैं.

हार्दिक की होगी परीक्षा

हार्दिक पंड्या ने टी20 कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार उनका सामना एशियाई चैम्पियन श्रीलंका से है. श्रीलंकाई खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग में धमाल मचाने के बाद यहां आए हैं और अच्छा प्रदर्शन करने वालों को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है. भारत ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और न्यूजीलैंड सीरीज के समान युवा टीम चुनी है. जब श्रीलंका ने पहली बार भारत का दौरा किया था, तो वे एक भी टी20 जीत हासिल करने में असफल रहे थे. अब श्रीलंका टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी.

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

Advertisement

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका का भारत दौरा:
पहला टी20 - 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा टी20 - 5 जनवरी, पुणे
तीसरा टी20 - 7 जनवरी, राजकोट
पहला वनडे - 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे - 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे - 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement