India vs SA, Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज का ऐसा 'गुस्सा..?' बवुमा के पैर पर फेंकी गेंद

सेंचुरियन टेस्ट के पांचवें दिन भी भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा जारी रखा. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया.

Advertisement
 Mohammed Siraj (Getty) Mohammed Siraj (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • मैदान पर एग्रेसिव अवतार में सिराज
  • ... सिराज ने बवुमा को बनाया निशाना

सेंचुरियन टेस्ट के पांचवें दिन भी भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा जारी रखा. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. अपने अग्रेसिव अप्रोच के लिए पहचाने जाने वाले मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज तेंबा बवुमा के पैर पर गेंद दे मारी.

दरअसल, मोहम्मद सिराज की एक गेंद को तेंबा बवुमा ने सीधे सिराज के हाथों में खेल दिया, जिसके बाद सिराज अपने फॉलोथ्रो से ही गेंद बवुमा की तरफ तेजी से फेंक दी. यह थ्रो सीधा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के टखने पर जाकर लगी, जिसकी वजह से उन्होंने अपने फिजियो को मैदान पर बुलाया और 10 मिनट तक खेल को भी रोकना पड़ा. हालांकि सिराज ने तुरंत जाकर बवुमा से माफी मांगी ली पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और माइक हेसमैन को सिराज का व्यवहार पसंद नहीं आया. 

Advertisement

उस वक्त कमेंट्री में मौजूद माइक हेसमैन ने कहा कि सिराज को गेंद वापस थ्रो करने की कोई जरूरत नहीं थी, यह एक बुरा व्यवहार है. वहीं, सुनील गावस्कर ने भी आलोचना करते हुए कहा कि इतनी आक्रामकता की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन सिराज का बवुमा के पास माफी मांगना एक अच्छा उदाहरण है.

 

सिराज के इस थ्रो की वजह से खेल लगभग 10 मिनट के लिए रुका रहा. मैच रेफरी जरूर मोहम्मद सिराज के इस व्यवहार पर कुछ एक्शन लेते हुए दिख सकते हैं. 

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांचवें दिन क्विंटन डिकॉक का क्लीन बोल्ड कर भारत को जीत की ओर एक कदम और बढ़ाने का मौका दिया. दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत अच्छी की, लेकिन उनके कप्तान डीन एल्गर के विकेट के बाद जल्दी ही 2 विकेट और गंवा दिए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement