Ind Vs Sa: ‘रोहित-कोहली नहीं लेकिन…’, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले बोले अफ्रीकी कप्तान

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरू होने से पहले अफ्रीकी कप्तान का बयान आया है. तेंबा बावुमा का कहना है कि हम टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार हैं, साथ ही उन्होंने रोहित-कोहली के ना होने पर भी बयान दिया है.

Advertisement
Temba Bavuma Temba Bavuma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • भारत और अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़
  • 9 जून को खेला जाएगा पहला मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. साउथ अफ्रीका की टीम नई दिल्ली पहुंच गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इस बीच अफ्रीकी टीम के कप्तान तेंबा बावुमा ने टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा के ना होने पर बयान दिया है. 

तेंबा बावुमा का कहना है कि हमें पता है कि यह एक नई टीम है, कई लोगों ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारे लिए ये अलग नहीं होगा, हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं कि हमें टीम इंडिया की बी टीम से मुकाबला करना है. बावुमा ने कहा कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए अब पूरी तरह से मोटिवेटेड हैं. 

Advertisement

अफ्रीकी कप्तान बोले कि भले ही विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं हैं, लेकिन विरोधी टीम में भारतीय स्पिरिट तो होगी ही. टीम इंडिया की यही असली ताकत भी रही है. बावुमा ने अपनी टीम को लेकर कहा कि हम चाहेंगे हमारा टॉप ऑर्डर थोड़ा बेहतर हो ताकि हमें अच्छी शुरुआत मिल सके.

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 9 जून से होना है, पहला मैच नई दिल्ली में खेला जाएगा. उसके अलावा चार अन्य मैच 12, 14, 17 और 19 जून को खेले जाएंगे. 

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement