भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में शानदार जीत हासिल कर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. 100 रनों के टारगेट को भारत ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम शुरू से ही प्रेशर में दिखाई दी. जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 27.1 ओवर्स में महज 99 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे. वहीं श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही थी और धवन ने गिल के साथ मिलकर 6 ओवर में ही 42 रन बना डाले थे. हालांकि धवन संघर्ष करते दिखे और महज आठ रन बना सके. मार्को जानसेन के थ्रो पर धवन आउट हुए. धवन के बाद ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन पर चलते बने. उधर गिल लय में दिख रहे थे और लग रहा था कि वह अपना अर्धशतक बना लेंगे, लेकिन बदकिस्मती से वह 49 रनों के निजी स्कोर पर एनगिडी का शिकार हो गए. जब गिल आउट हुए तबतक भारत जीत के काफी करीब पहुंच चुका था.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग गया है. पिछले मैच के हीरो ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और महज 10 रन बनाकर पवेलियन चल दिए. ईशान को फॉर्ट्यून ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 11.2 ओवर के बाद 59/2.
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. कप्तान शिखर धवन रनआउट हो गए हैं. धवन को मार्को जानसेन ने रन आउट किया. धवन महज 8 रन ही बना सके. भारत का स्कोर 6.5 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 42 रन है. शुभमन गिल 30 और ईशान किशन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
4.4 ओवर्स के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना विकेट के 35 रन हैं. शुभमन गिल पांच चौकों की मदद से 24 और कप्तान शिखर धवन एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को जीत के लिए महज 65 रनों की दरकार है.
भारत को जीत के लिए साउथ अफ्रीका ने महज 100 रनों का टारगेट दिया है. अफ्रीकी टीम 28 ओवर्स के अंदर ही सिमट गई. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. वहीं मार्को जानसेन ने 14 और जानेमन मलान ने 15 रनों की पारी खेली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.
साउथ अफ्रीका के नौ विकेट गिर चुके हैं. कुलदीप यादव ने लगातार बॉल पर बी. फॉर्ट्यून और एनरिक नॉर्किया को चलता कर दिया है. फॉर्ट्यून ने एक और नॉर्किया ने 0 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट पर 94 रन है.
साउथ अफ्रीकी टीम का अब सातवां विकेट भी गिर चुका है. हेनरिक क्लासेन 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें शाहबाज अहमद ने बोल्ड आउट कर दिया है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 24.3 ओवर्स के बाद सात विकेट पर 93 रन है. फिलहाल मार्को जानसेन और फॉर्ट्यून क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. कप्तान डेविड मिलर सिर्फ 7 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार हो गए हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 18.5 ओवर में 66/5 हो गया है.
भारतीय टीम के बॉलर्स ने दिल्ली में कमाल किया है. साउथ अफ्रीका को 50 रनों के स्कोर से पहले चार झटके लग गए हैं. शहबाज़ अहमद ने एडन मर्करम को सिर्फ 9 रन के स्कोर पर आउट किया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 15.3 ओवर में 43/4 हो गया है.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एक और झटका दिया है. मोहम्मद सिराज पूरे रंग में दिखाई दे रहे हैं और अब उन्होंने रीज़ा हेंड्रिक्स को पवेलियन लौटाया है, सिर्फ 3 रन के स्कोर पर हेंड्रिक्स अपना कैच रवि बिश्नोई को थमा बैठे. साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 ओवर में 26/3 हो गया है.
अफ्रीका टीम ने 25 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. इस बार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओपनर जानेमन मलान को शिकार बनाया. मलान 15 रन बनाकर आवेश खान के हाथों कैच आउट हुए. फिलहाल, एडेन मार्करम और रीजा हैंड्रिक्स क्रीज पर हैं.
भारतीय स्टार स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने साउथ अफ्रीका को 7 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया. उन्होंने क्विंटन डिकॉक को 6 रनों पर शिकार बनाया. डिकॉक को आवेश खान ने कैच आउट किया. फिलहाल, जानेमन मलान और रीजा हैंड्रिक्स क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्विंटन डि कॉक और जानेमन मलान टीम की ओर से ओपनिंग करने आए हैं, जबकि पहला ओवर वाशिंगटन सुंदर कर रहे हैं.
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है. साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी डेविड मिलर कर रहे हैं, वह इस सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम के लिए तीसरे कप्तान हैं.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डि कॉक, जानेमन मलान, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को येनसन, एंडलाइल फेलकुवायो, बॉर्न फॉरटूइन, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया
भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आनेश खान
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे का नया वक्त आ गया है. अब दोपहर 1.45 बजे टॉस होगा, जबकि दोपहर 2 बजे मैच शुरू होगा.
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का असर दिखने लगा है. तीसरे वनडे के टॉस में देरी हो गई है. पहले दोपहर 1 बजे टॉस होना था, लेकिन अब गीला मैदान होने की वजह से इसमें देरी हुई है. अब दोपहर 1.30 बजे अंपायर्स मैदान का जायजा लेंगे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तीसरे वनडे के लिए दिल्ली में हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में इस मैच पर मौसम का क्या असर रहता है. ये देखने लायक होगा. दोनों टीमें सीरीज़ में अभी 1-1 की बराबरी पर है.
पहला वनडे: साउथ अफ्रीका 9 रनों से जीता
दूसरा वनडे: भारत 7 विकेट से जीता
क्लिक करें: दिल्ली में मौसम की आंख-मिचौली, क्या होगी भारत-अफ्रीका की प्लेइंग-11
क्लिक करें: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा वनडे मुकाबला, कहीं बारिश ना डाल दे खलल!