भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने शानदार पारी खेली. दोनों ने 161 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन बनाए. वहीं ईशान किशन ने 93 रनोंं का योगदान दिया. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने सात विकेट पर 278 रन बनाए थे. एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की पार्टनरशिप की. इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रनों की उपयोगी पारी खेली.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम की जीत के हीरो श्रेयस अय्यर और ईशान किशन रहे. श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा. श्रेयस ने 111 बॉल पर नाबाद 113 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल रहे. वहीं ईशान किशन ने 84 बॉल पर 93 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगा.
श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है. श्रेयस ने कैगिसो रबाडा की बॉल पर चौके के साथ यह मुकाम हासिल किया है. श्रेयस ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके लगाए हैं. अब भारत को सात ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए और उसके सात विकेट बाकी हैं.
ईशान किशन का पहला शतक लगाने का सपना अधूरा रह गया है. ईशान किशन छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए. ईशान को फॉर्ट्यून ने रीजा हेंड्रिक्स के हाथों कैच आउट कराया. ईशान किशन ने 84 बॉल पर 93 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे. भारत का स्कोर 35 ओवर के बाद तीन विकेट पर 210 रन है.
33.3 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 200 रन है. ईशान किशन 86 और श्रेयस अय्यर 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए महज 79 रनों की दरकार है.
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ईशान ने 60 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं श्रेयस अय्यर ने सात चौके की बदौलत 48 बॉल पर फिफ्टी पूरी की. भारत का स्कोर 26 ओवर के बाद दो विकेट पर 144 रन है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर 50-50 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का स्कोर अब 100 रन के पार हो गया है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जमकर बैटिंग कर रहे हैं. ईशान किशन ने जहां 42 रनों की पारी में तीन छक्के लगाए हैं. वही श्रेयस अय्यर ने अपनी 30 रनों की पारी में तीन चौके उड़ाए हैं. भारत का स्कोर 21.1 ओवर के बाद दो विकेट पर 115 रन है. दोनों के बीच अबतक 74 बॉल पर 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारतीय टीम का दूसरा विकेट भी गिर गया है. शुभमन गिल 28 रन बनाकर चलते बने हैं. उन्हें कैगिसो रबाडा ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. भारत का स्कोर अब नौ ओवर्स के बाद दो विकेट पर 49 रन हो गया है. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. कप्ताान शिखर धवन पवेलियन लौट गए हैं. धवन को वायने पार्नेल ने बोल्ड आउट कर दिया. धवन ने 20 बॉल का सामना करते हुए कुल 13 रन बनाए. भारत का स्कोर 6.5 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 35 रन है. शुभम गिल 20 और ईशान किशन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 279 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने सात विकेट पर 278 रन बनाए. एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की पार्टनरशिप की. इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रनों की उपयोगी पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
भारतीय टीम को छठी सफलता मिल गई है. वायने पार्नेल 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने चलता किया है. फिलहाल 46.3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 256 रन है. डेविड मिलर 23 और केशव महाराज 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अब वॉशिंगटन सुंदर ने भी सफलता हासिल कर ली है. सुंदर ने खतकरनाक बैटिंग कर रहे एडेन मार्करम को आउट किया. मार्करम कवर रीजन में शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही और गेंद धवन के हाथों में चली गई. मार्करम ने 79 रनों की शानदार पारी खेली. साउथ अफ्रीका का स्कोर 39 ओवर के बाद पांच विकेट पर 217 रन है.
साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा है. हेनरिक क्लासेन की पारी का अंत हो गया है. क्लासेन को कुलदीप यादव ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया. अपनी 30 रनों की पारी में क्लासेन ने दो चौके और दो छक्के लगाए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 38 ओवर के बाद 215/4.
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग जारी है. एडेन मार्करम 79 और हेनरिक क्लासेन 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 37.4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 213 रन है. भारत को विकेट्स की जल्द दरकार है.
भारतीय टीम को तीसरा विकेट आखिरकार मिल गया है. मोहम्मद सिराज ने रीजा हेंड्रिक्स को आउट कर दिया है. हेंड्रिक्स गेद को डीप-मिडविकेट के ऊपर से मारना चाहते थे लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई और शाहबाज अहमद ने कैच कर लिया. हेंड्रिक्स ने 74 रनों की शानदार पारी खेली. साउथ अफ्रीका का स्कोर- 31.2 ओवर के बाद तीन विकेट पर 169 रन है. एडेन मार्करम 63 और हेनरिक क्लासेन 0 पर नाबाद हैं.
एडेन मार्करम ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. मार्करम ने अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके लगाए है. उधर रीजा हेंड्रिक्स भी 61 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. नतीजतन भारतीय टीम विकेट को तरस गई है. रीजा हेंड्रिक्स और मार्करम के बीच अबतक 103 रनों की पार्टनरशिप भी हो चुकी है. 28 ओवर के बाद- 143/2.
रीजा हेंड्रिक्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हेंड्रिक्स ने 58 गेंदों का सामना किया और छह चौके की मदद से अपना पचासा पूरा किया. 25.5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 130 रन है. एडन मार्करम भी 48 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
20 ओवर का खेल हो गया है और साउथ अफ्रीका ने अब रनों की रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी है. रीजा हेंड्रिक्स और एडन मर्करम की जोड़ी जम गई है, दोनों ने 50 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. 20 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट खोकर 91 रन हो गया है.
टीम इंडिया को एक और सफलता मिली है. अपना पहला वनडे खेल रहे शहबाज़ अहमद ने जानेमन मलान को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. अंपायर ने पहले नॉटआउट दिया था, लेकिन टीम इंडिया ने रिव्यू लेकर फैसले को बदलवा दिया. अफ्रीका का स्कोर 9.5 ओवर में 40/2 हो गया है.
रांची वनडे में भारतीय टीम को पहली सफलता भी मिल गई है. तीसरे ओवर की पहली बॉल पर ही मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डि कॉक को बोल्ड कर दिया है और भारत को पहला विकेट दिलाया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 2.1 ओवर में 7/1 हो गया है.
भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: जानेमन मलान, क्विंटन डि कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, बॉर्न फॉर्टुइन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया
रांची वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी केशव महाराज कर रहे हैं, तेंबा बावुमा फिट नहीं हैं. भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में यहां पर दो बदलाव किए हैं, शहबाज अहमद डेब्यू कर रहे हैं जबकि वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है.
क्लिक करें: साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, नन्ही फैन का कैंसर से हुआ निधन
क्लिक करें: आज हारे तो बनेगा शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम इंडिया के नाम दर्ज होंगी सबसे ज्यादा हार!
क्लिक करें: भारत-अफ्रीका दूसरे वनडे में बारिश के कितने आसार? क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11