India Vs South Africa 2nd ODI Score: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यह मुकाबला मंगलवार (19 दिसंबर) को गक्बेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.
इस लिहाज से भारत और अफ्रीका के बीच फिलहाल यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा. सीरीज जीतने के लिए केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा.
जोरजी ने जड़ा तूफानी शतक, भारत से जीत छीनी
मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद भारतीय टीम ने उसे 212 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट गंवाकर 42.3 ओवरों में ही मुकाबला जीत लिया.
अफ्रीकी पारी में टोनी डी जोरजी ने 122 गेंदों पर 119 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में टॉनी ने 6 छक्के और 9 चौके जमाए. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा. इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 81 गेंदों पर 52 रन बनाए. भारत की ओर से गेंदबाजी में कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका. अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह ही 1-1 विकेट ले पाए.
ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट: (215/2, 42.3 ओवर्स)
पहला विकेट: रीजा हेंड्रिक्स (52), विकेट- अर्शदीप सिंह (130/1)
दूसरा विकेट: रस्सी वैन डर डुसेन (36), विकेट- रिंकू सिंह (206/2)
सुदर्शन और राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 46.2 ओवरों में ही 211 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 83 गेंदों पर सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. जबकि कप्तान केएल राहुल ने 56 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ सका.
साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि ब्यूरन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट झटके थे. केशव महाराज और लिजाद विलियमस को 1-1 सफलता मिली.
साई सुदर्शन ने फिफ्टी जमाकर रचा इतिहास
साई सुदर्शन 83 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ उन्होंने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. सुदर्शन डेब्यू के बाद लगातार 2 वनडे मैचों में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धु (73 और 75) के नाम था. इससे पहले सुदर्शन ने नाबाद 55 रन बनाए थे.
टी20 क्रिकेट में कहर बरपाने के बाद अब रिंकू सिंह ने इस मैच के साथ वनडे इंटरनेशनल में भी डेब्यू कर लिया है. उन्हें स्टार स्पिरन कुलदीप यादव ने डेब्यू कैप सौंपी.
ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट: (211, 46.2 ओवर्स)
पहला विकेट: ऋतुराज गायकवाड़ (4), विकेट- नांद्रे बर्गर (4/1)
दूसरा विकेट: तिलक वर्मा (10), विकेट- नांद्रे बर्गर (46/2)
तीसरा विकेट: साई सुदर्शन (62), विकेट- लिजाद विलियमस (114/3)
चौथा विकेट: संजू सैमसन (12), विकेट- ब्यूरन हेंड्रिक्स (136/4)
पांचवां विकेट: केएल राहुल (56), विकेट- नांद्रे बर्गर (167/5)
छठवां विकेट: रिंकू सिंह (17), विकेट- केशव महाराज (169/6)
सातवां विकेट: कुलदीप यादव (1), विकेट- केशव महाराज (172/7)
आठवां विकेट: अक्षर पटेल (7), विकेट- एडेन मार्करम (186/8)
नौवां विकेट: अर्शदीप सिंह (18), विकेट- ब्यूरन हेंड्रिक्स (204/9)
दसवां विकेट: आवेश खान (9), विकेट- रनआउट (211/10)
साउथ अफ्रीकी जमीन पर भारत एक वनडे सीरीज जीता
अब तक भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी जमीन पर कुल 8 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं. इसमें से एक में जीत मिली है. यह एकमात्र जीत 2018 में मिली थी. अब भारतीय टीम अफ्रीकी जमीन पर यह 9वीं वनडे सीरीज खेल रही है.
भारत और अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का रिकॉर्ड
कुल वनडे सीरीज: 8
भारत जीता: 1
साउथ अफ्रीका जीता: 7
वनडे में भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का दबदबा
यदि वनडे फॉर्मेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा कमजोर नजर आता है. ओवरऑल वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच कुल 93 मैच खेले गए, जिसमें से अफ्रीका ने 51 और भारत ने 39 मैच जीते हैं. 3 मुकाबले बेनतीजा रहे.
जबकि साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में भी भारत पर हावी रहती है. यहां दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 39 मुकाबले खेले गए, जिसमें से मेजबान अफ्रीकी टीम ने 26 मैच जीते हैं. जबकि भारतीय टीम को सिर्फ 11 ही मैचों में जीत हासिल हुई. दो मुकाबले बेनतीजा रहे.
भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच: 93
भारत जीता: 39
साउथ अफ्रीका जीता: 51
बेनतीजा: 3
भारत-अफ्रीकी टीम का वनडे रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में)
कुल वनडे: 39
साउथ अफ्रीका जीता: 26
भारत जीता: 11
बेनतीजा: 2
दूसरे वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीकी टीम: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्यूरन हेंड्रिक्स.
aajtak.in