Ind Vs Sa 1st Test LIVE: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे. लेकिन तीसरे दिन टीम सिर्फ 327 रन पर ऑलआउट हुई, भारत की ओर से केएल राहुल ने 123 रन बनाए.
तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और भारत की टीम 16 रन बनाकर एक विकेट खो चुकी है. टीम इंडिया की बढ़त 146 रन हो गई है. भारत की ओर से केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर जमे हुए हैं.
टीम इंडिया को दूसरी पारी में पहला झटका लग गया है. मयंक अग्रवाल इस पारी में कोई कमाल नहीं कर पाए और चार रन बनाकर आउट हो गए. (भारत का स्कोर- 12/1)
टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी एक बार फिर क्रीज़ पर है. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह आज और कल बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाए, ताकि साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में कम स्कोर पर समेटा जा सके.
भारतीय बॉलर्स के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी पारी खत्म हो गई है. साउथ अफ्रीका सिर्फ 197 रनों पर ऑलआउट हो गई है. आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया, जो चोट के बाद मैदान में वापस आए थे. भारत को पहली पारी में 130 रनों की बढ़त मिली है.
मोहम्मद शमी लगातार साउथ अफ्रीका के लिए खतरा साबित हो रहे हैं. अब उन्होंने ऋषभ पंत के हाथों कगिसो रबाडा को भी कैच आउट करवा दिया है. ये मोहम्मद शमी का इस पारी में पांचवां विकेट है, जबकि टेस्ट करियर का 200वां विकेट है.
टीम इंडिया के बॉलर्स के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं. शार्दुल ठाकुर ने मोर्को जैनसन को LBW आउट करवाया. फील्ड अंपायर ने पहले ही आउट दिया था, जिसके बाद अफ्रीका ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला भारत के हक में ही आया. (स्कोर- 181/8)
मोहम्मद शमी की बॉल को खेलना साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल होता जा रहा है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे और फिफ्टी जड़ चुके तेंबा बावुमा भी मोहम्मद शमी का शिकार हुए और 52 रन बनाकर अपना कैच ऋषभ पंत को थमा बैठे. मोहम्मद शमी का इस पारी में ये चौथा विकेट है. (स्कोर- 144/7)
टीम इंडिया की पकड़ इस मैच में मजबूत होती जा रही है, मोहम्मद शमी ने एक बार फिर कमाल किया है. मोहम्मद शमी ने बॉल को ऑफ साइड के बाहर रखा और वियान मुल्डर उसपर एज लगा बैठे. (स्कोर- 133/6)
तीसरे दिन का दूसरा सेशन भी खत्म हो गया है, साउथ अफ्रीका ने इस सेशन में फाइट बैक किया है. लेकिन अंत में भारत को एक और सफलता मिल गई. साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 109/5 हो गया है. भारत के लिए राहत की बात ये है कि जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी हो गई है.
टीम इंडिया को एक और सफलता मिली है. शार्दुल ठाकुर ने बॉलिंग चेंज के बाद वापसी की और आते ही क्विंटन डी कॉक को चला कर दिया. बॉल डि कॉक के बैट पर लगी और सीधा स्टम्प में घुस गई. (स्कोर: 104/5)
चार विकेट जल्दी खोने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने वापसी की है और अब स्कोर 100 के पार चला गया है. क्विंटन डी कॉक और तेंबा बावुमा के बीच 70 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई है.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय बॉलर्स के आगे बिल्कुल बेदम नज़र आ रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने अब Rassie van der Dussen को पवेलियन लौटा दिया है, अजिंक्य रहाणे ने उनका शानदार कैच पकड़ा है. स्कोर- 32/4
भारत की ओर से साउथ अफ्रीका को एक और झटका दिया गया है, मोहम्मद शमी ने एडन मर्करम का विकेट लिया है. शमी ने एडम को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसी के साथ अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 30 पर तीन हो गया है.
टीम इंडिया के लिए चिंता वाली खबर सामने आई है. साउथ अफ्रीका की पारी का 11वां ओवर करते हुए जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई है. जसप्रीत बुमराह जब बॉलिंग कर रहे थे, तब उनकी एंकल मुड़ गई. जिसके चलते उन्हें ओवर बीच में छोड़कर बाहर जाना पड़ा.
सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने पलटवार किया है. लंच के बाद दूसरे सेशन की शुरुआत में ही मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने कीगर पीटरसन को क्लीन बोल्ड किया. (साउथ अफ्रीका का स्कोर- 25/2 )
तीसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 21 रन बनाकर एक विकेट है. अफ्रीका अभी भारत के स्कोर से 306 रन दूर है. तीसरे दिन के पहले सेशन में कुल 8 विकेट गिरे, जिसमें से सात भारत के थे.
साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और भारत को शुरुआत में ही सफलता मिल गई है. पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर का विकेट ले लिया है. साउथ अफ्रीका का स्कोर (2/1)
सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 327 रनों पर ऑलआउट हो गई है. शानदार शुरुआत के बाद तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही. भारत ने शुरुआती एक घंटे में ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, अंत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कुछ रन ज़रूर जोड़े.
तीसरे दिन अब बड़ा स्कोर बनाने की ज़िम्मेदारी पुछल्ले बल्लेबाजों पर आ गई है. लेकिन यह मुश्किल होता दिख रहा है, क्योंकि शार्दुल ठाकुर के हाथों कगिसो रबाडा भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं. शार्दुल के बाद मोहम्मद शमी भी चलते बने. भारत का स्कोर 308/9 हो गया है. बता दें कि टीम इंडिया ने 272-3 से दिन की शुरुआत की थी.
भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई है, ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए हैं और सिर्फ 8 रन ही बना पाए. भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार चला गया है, लेकिन तीसरे दिन के शुरुआती एक घंटे में ही चार विकेट गिर गए हैं. (भारत का स्कोर 300/7)
भारतीय टीम को झटके पर झटका लग रहा है, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे के बाद अब रविचंद्रन अश्विन भी आउट हो गए हैं. अश्विन सिर्फ 4 रन बना पाए और रबाडा ने उनका विकेट ले लिया. (भारत का स्कोर- 296-6)
तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बढ़िया नहीं रही है, केएल राहुल के बाद अब अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. लुंगी नगीदी की बॉल पर अजिंक्य रहाणे अपना कैच विकेटकीपर क्विंटन को थमा बैठे और 48 रनों पर उनकी पारी खत्म हुई. खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे इस पारी में अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. भारत का स्कोर- 291/5 (96.4 ओवर)
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. पहले दिन शानदार शतक जड़ने वाले केएल राहुल 123 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे दिन वह सिर्फ एक ही रन बना पाए और विकेटकीपर को अपना कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 278/4 हो गया है.
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. केएल राहुल (122) और अजिंक्य रहाणे (40) की जोड़ी पारी को आगे बढ़ाएंगे. भारत अपना स्कोर 272/3 से आगे बढ़ाएगा.
क्लिक करें: तीसरे दिन होगा धमाल, राहुल से दोहरे शतक की उम्मीद, रहाणे पर निगाहें
सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन अगर मौसम ठीक रहता है, तो सभी 90 ओवर का खेल होने की उम्मीद है. टीम इंडिया का पहले दिन स्कोर 272-3 था, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी नाबाद रही. दूसरे दिन बारिश की वजह से एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी.
ऐसे में अब इस मैच में तीन ही दिन बाकी हैं, किसी रिजल्ट की उम्मीद तभी की जा सकती है जब भारत तीसरे दिन तेजी से रन बनाए और बाद में साउथ अफ्रीका को जल्दी ऑलआउट कर दे.