Advertisement

IND vs SA 1st Test Day 3, Live Cricket Score: सेंचुरियन टेस्ट: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत की बढ़त 150 के करीब

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 दिसंबर 2021, 9:36 PM IST

Ind Vs Sa 1st Test LIVE: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. मिडिल ऑर्डर के बिखर जाने के बाद भारत की पहली पारी 327 पर खत्म हो गई थी. जिसके बाद भारतीय बॉलर्स ने कमाल किया और अफ्रीका 197 पर ऑलआउट हो गई.

India Vs Pakistan

हाइलाइट्स

  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन
  • भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए
  • साउथ अफ्रीका की पहली पारी 197 पर खत्म
  • मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से पांच विकेट लिए

Ind Vs Sa 1st Test LIVE: भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे. लेकिन तीसरे दिन टीम सिर्फ 327 रन पर ऑलआउट हुई, भारत की ओर से केएल राहुल ने 123 रन बनाए.

9:36 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और भारत की टीम 16 रन बनाकर एक विकेट खो चुकी है. टीम इंडिया की बढ़त 146 रन हो गई है. भारत की ओर से केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर जमे हुए हैं. 

9:31 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को दूसरी पारी में पहला झटका लग गया है. मयंक अग्रवाल इस पारी में कोई कमाल नहीं कर पाए और चार रन बनाकर आउट हो गए. (भारत का स्कोर- 12/1)

9:09 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की दूसरी पारी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी एक बार फिर क्रीज़ पर है. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह आज और कल बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाए, ताकि साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में कम स्कोर पर समेटा जा सके.

8:55 PM (4 वर्ष पहले)

197 पर ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीका

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय बॉलर्स के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी पारी खत्म हो गई है. साउथ अफ्रीका सिर्फ 197 रनों पर ऑलआउट हो गई है. आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया, जो चोट के बाद मैदान में वापस आए थे. भारत को पहली पारी में 130 रनों की बढ़त मिली है.

Advertisement
8:51 PM (4 वर्ष पहले)

मोहम्मद शमी के 200 विकेट पूरे

Posted by :- Mohit Grover

मोहम्मद शमी लगातार साउथ अफ्रीका के लिए खतरा साबित हो रहे हैं. अब उन्होंने ऋषभ पंत के हाथों कगिसो रबाडा को भी कैच आउट करवा दिया है. ये मोहम्मद शमी का इस पारी में पांचवां विकेट है, जबकि टेस्ट करियर का 200वां विकेट है.

8:29 PM (4 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका के आठ विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के बॉलर्स के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं. शार्दुल ठाकुर ने मोर्को जैनसन को LBW आउट करवाया. फील्ड अंपायर ने पहले ही आउट दिया था, जिसके बाद अफ्रीका ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला भारत के हक में ही आया.  (स्कोर- 181/8)

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

फिफ्टी जड़ने के बाद बावुमा आउट

Posted by :- Mohit Grover

मोहम्मद शमी की बॉल को खेलना साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल होता जा रहा है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे और फिफ्टी जड़ चुके तेंबा बावुमा भी मोहम्मद शमी का शिकार हुए और 52 रन बनाकर अपना कैच ऋषभ पंत को थमा बैठे. मोहम्मद शमी का इस पारी में ये चौथा विकेट है. (स्कोर- 144/7)
 

7:29 PM (4 वर्ष पहले)

मोहम्मद शमी को मिली एक और सफलता

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की पकड़ इस मैच में मजबूत होती जा रही है, मोहम्मद शमी ने एक बार फिर कमाल किया है. मोहम्मद शमी ने बॉल को ऑफ साइड के बाहर रखा और वियान मुल्डर उसपर एज लगा बैठे. (स्कोर- 133/6)

6:48 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे सेशन में साउथ अफ्रीका ने की वापसी

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे दिन का दूसरा सेशन भी खत्म हो गया है, साउथ अफ्रीका ने इस सेशन में फाइट बैक किया है. लेकिन अंत में भारत को एक और सफलता मिल गई. साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 109/5 हो गया है. भारत के लिए राहत की बात ये है कि जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी हो गई है. 

Advertisement
6:26 PM (4 वर्ष पहले)

सेंचुरियन टेस्ट में भारत मजबूत

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को एक और सफलता मिली है. शार्दुल ठाकुर ने बॉलिंग चेंज के बाद वापसी की और आते ही क्विंटन डी कॉक को चला कर दिया. बॉल डि कॉक के बैट पर लगी और सीधा स्टम्प में घुस गई. (स्कोर: 104/5)

6:13 PM (4 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका टीम ने की वापसी

Posted by :- Mohit Grover

चार विकेट जल्दी खोने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने वापसी की है और अब स्कोर 100 के पार चला गया है. क्विंटन डी कॉक और तेंबा बावुमा के बीच 70 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई है.

4:46 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय बॉलर्स का तूफान

Posted by :- Mohit Grover

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय बॉलर्स के आगे बिल्कुल बेदम नज़र आ रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने अब Rassie van der Dussen को पवेलियन लौटा दिया है, अजिंक्य रहाणे ने उनका शानदार कैच पकड़ा है. स्कोर- 32/4

4:40 PM (4 वर्ष पहले)

मोहम्मद शमी ने अफ्रीका को दिया एक और झटका

Posted by :- Mohit Grover

भारत की ओर से साउथ अफ्रीका को एक और झटका दिया गया है, मोहम्मद शमी ने एडन मर्करम का विकेट लिया है. शमी ने एडम को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसी के साथ अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 30 पर तीन हो गया है.

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

मैदान से बाहर गए बुमराह

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के लिए चिंता वाली खबर सामने आई है. साउथ अफ्रीका की पारी का 11वां ओवर करते हुए जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई है. जसप्रीत बुमराह जब बॉलिंग कर रहे थे, तब उनकी एंकल मुड़ गई. जिसके चलते उन्हें ओवर बीच में छोड़कर बाहर जाना पड़ा.

Advertisement
4:18 PM (4 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका के दो विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने पलटवार किया है. लंच के बाद दूसरे सेशन की शुरुआत में ही मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने कीगर पीटरसन को क्लीन बोल्ड किया. (साउथ अफ्रीका का स्कोर- 25/2 ) 

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें: 

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे दिन लंच तक अफ्रीका का स्कोर 21-1

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 21 रन बनाकर एक विकेट है.  अफ्रीका अभी भारत के स्कोर से 306 रन दूर है. तीसरे दिन के पहले सेशन में कुल 8 विकेट गिरे, जिसमें से सात भारत के थे.

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका को पहला झटका

Posted by :- Mohit Grover

साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और भारत को शुरुआत में ही सफलता मिल गई है. पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर का विकेट ले लिया है. साउथ अफ्रीका का स्कोर (2/1)

2:55 PM (4 वर्ष पहले)

पहली पारी में 327 पर ऑलआउट हुआ भारत

Posted by :- Mohit Grover

सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 327 रनों पर ऑलआउट हो गई है. शानदार शुरुआत के बाद तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही. भारत ने शुरुआती एक घंटे में ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, अंत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कुछ रन ज़रूर जोड़े.  

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के 9 विकेट गिरे, बड़े स्कोर का संकट

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे दिन अब बड़ा स्कोर बनाने की ज़िम्मेदारी पुछल्ले बल्लेबाजों पर आ गई है. लेकिन यह मुश्किल होता दिख रहा है, क्योंकि शार्दुल ठाकुर के हाथों कगिसो रबाडा भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं. शार्दुल के बाद मोहम्मद शमी भी चलते बने. भारत का स्कोर 308/9 हो गया है. बता दें कि टीम इंडिया ने 272-3 से दिन की शुरुआत की थी. 

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें: 

Advertisement
2:21 PM (4 वर्ष पहले)

बैकफुट पर टीम इंडिया, स्कोर 300 के पार

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई है, ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए हैं और सिर्फ 8 रन ही बना पाए. भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार चला गया है, लेकिन तीसरे दिन के शुरुआती एक घंटे में ही चार विकेट गिर गए हैं. (भारत का स्कोर 300/7)

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें: 

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

शुरुआती एक घंटे में ही गिरे तीन विकेट

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम को झटके पर झटका लग रहा है, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे के बाद अब रविचंद्रन अश्विन भी आउट हो गए हैं. अश्विन सिर्फ 4 रन बना पाए और रबाडा ने उनका विकेट ले लिया. (भारत का स्कोर- 296-6)

2:07 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को एक और झटका, रहाणे भी आउट

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बढ़िया नहीं रही है, केएल राहुल के बाद अब अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. लुंगी नगीदी की बॉल पर अजिंक्य रहाणे अपना कैच विकेटकीपर क्विंटन को थमा बैठे और 48 रनों पर उनकी पारी खत्म हुई. खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे इस पारी में अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.  भारत का स्कोर- 291/5 (96.4 ओवर)

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें: 

1:52 PM (4 वर्ष पहले)

केएल राहुल 123 रन बनाकर आउट

Posted by :- Mohit Grover

सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. पहले दिन शानदार शतक जड़ने वाले केएल राहुल 123 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे दिन वह सिर्फ एक ही रन बना पाए और विकेटकीपर को अपना कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 278/4 हो गया है.

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें: 

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Mohit Grover

सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. केएल राहुल (122) और अजिंक्य रहाणे (40) की जोड़ी पारी को आगे बढ़ाएंगे. भारत अपना स्कोर 272/3 से आगे बढ़ाएगा.

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें: 
 

Advertisement
1:08 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे दिन मैच की टाइमिंग

Posted by :- Mohit Grover
12:25 PM (4 वर्ष पहले)

केएल राहुल से भारत को बड़ी उम्मीदें

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: तीसरे दिन होगा धमाल, राहुल से दोहरे शतक की उम्मीद, रहाणे पर निगाहें
 

12:24 PM (4 वर्ष पहले)

मैच के तीसरे दिन क्या होगा?

Posted by :- Mohit Grover

सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन अगर मौसम ठीक रहता है, तो सभी 90 ओवर का खेल होने की उम्मीद है. टीम इंडिया का पहले दिन स्कोर 272-3 था, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी नाबाद रही. दूसरे दिन बारिश की वजह से एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी.

ऐसे में अब इस मैच में तीन ही दिन बाकी हैं, किसी रिजल्ट की उम्मीद तभी की जा सकती है जब भारत तीसरे दिन तेजी से रन बनाए और बाद में साउथ अफ्रीका को जल्दी ऑलआउट कर दे.