इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 117 रनों की साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. मयंक 60 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने. इसके बाद भारत ने चेतेश्वर पुजारा (0 रन) और विराट कोहली (35) के भी विकेट गंवाए. दोनों ही खिलाड़ियों को एनगिडी ने शिकार बनाया.
सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 272 रन बनाए. केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अबतक 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
केएल राहुल ने 218 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है. राहुल ने केशव महाराज की गेंद पर प्वाइंट की दिशा में चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की. राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके एवं एक छक्का लगाया है. 78.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 240/3 रन है. राहुल 106 और रहाणे 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. 69वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को लुंगी एनगिडी ने विलियम मुल्डर के हाथों कैच आउट कराया. 68.2 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर - 199/3 रन है. केएल राहुल 90 और अजिंक्य रहाणे खाता खोले बिना क्रीज पर हैं
चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. इस समय तक भारत का स्कोर दो विकेट पर 157 रन है. केएल राहुल 11 चौकों की मदद से 68 और विराट कोहली दो चौके की बदौलत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे सत्र में 29 ओवरों का खेल हआ. इस दौरान भारत ने 74 रन बनाए और दो विकेट उसके आउट हुए.
56 ओवरों की समाप्ति के बाद पहली पारी में भारत का स्कोर दो विकेट पर 152 रन है. केएल राहुल 63 और कप्तान विराट कोहली 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 93 गेंदों पर 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
उप-कप्तान केएल राहुल ने नौ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. राहुल ने एनगिडी की गेंद पर चौका जड़कर 127 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है. 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 122 रन है. राहुल 51 और कप्तान विराट कोहली एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
एनगिडी ने अगली बॉल पर चेतेश्वर पुजारा (0 रन) को भी चलता कर दिया है, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पुजारा को एनगिडी ने कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट कराया.
41वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अग्रवाल को लुंगी एनगिडी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मैदानी अंपायर ने अग्रवाल को नॉटआउट दिया था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने रिव्यू लेकर फैसला पलटवा दिया.
35 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 101 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 56 और केएल राहुल 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अग्रवाल ने अबतक आठ और केएल राहुल ने पांच चौके लगाए हैं.
ओपनर मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के फॉर्म को यहां भी बरकरार रखा है. इस ओपनर ने 89 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से अपना पचासा पूरा कर लिया है. मयंक अग्रवाल के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक है.
लंच की घोषणा हो चुकी है. भारत ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए बिना किसी नुकसान के 83 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 46 और केएल राहुल 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अग्रवाल ने अबतक सात और केएल राहुल ने चार चौके लगाए हैं. कुल 28 ओवरों का खेल हुआ है.
टीम इंडिया के मिशन साउथ अफ्रीका की शानदार शुरुआत हुई है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने बिना विकेट खोए 50 रन के स्कोर को पार कर दिया है. अब भारत की नज़र स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाने पर होगी.
भारत की बल्लेबाजी में 10 ओवर का खेल हो गया है और 32 रन बन चुके हैं. मयंक अग्रवाल, केएल राहुल अच्छे टच में लग रहे हैं. मयंक अग्रवाल अभी तक अपनी पारी में 4 चौके जड़ चुके हैं.
टीम इंडिया का मिशन साउथ अफ्रीका शुरू हो गया है. भारत पहले बैटिंग कर रहा है और मयंक अग्रवाल, केएल राहुल ओपनिंग पर आए हैं. चोट के चलते रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए और उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा.
क्लिक करें: रहाणे को फिर मिला मौका, अश्विन को भी जगह, जानें टीम इंडिया की प्लेइंग-11
सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है. विराट ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. कप्तान कोहली ने कहा कि विदेशी दौरे की शुरुआत हो रही है, ऐसे में वह पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं.
क्लिक करें: संकट में कप्तानी, शतक का सूखा! किंग कोहली की सबसे बड़ी परीक्षा है मिशन अफ्रीका
विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बवुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सारेल इर्वी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डेर, एनरिक नोर्किया, कीगन पीटरसन, रसी वेन डेर दुसेन, काइल वेरीने, मार्को जेनसेन, ग्लेंटन स्टूरमन, प्रेनेलन सुब्रयन, सिसांदा मगाला, रियान रिकल्टन और डुने ओलिवियर.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से खेला जाएगा. टॉस एक बजे होगा. यह टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.