India vs SA: आखिरी दिन इतिहास रचने से 6 कदम दूर टीम इंडिया, कहीं परेशानी ना बढ़ा दे ये साझेदारी!

सेंचुरियन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है. पांचवें दिन भारतीय टीम भी जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीका के बाकी बचे 6 विकेट निकालने की कोशिश करेगी. भारतीय गेंदबाजों ने इस टेस्ट में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Advertisement
Dean Elgar (Getty) Dean Elgar (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • पांचवें दिन बारिश डाल सकती है खलल
  • दक्षिण अफ्रीका एक साझेदारी से कर सकती है कमाल
  • टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 6 विकेट

सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है. 4 विकेट झटककर टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. दिन की शुरुआत में भारतीय टीम से दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा टार्गेट देने की उम्मीद थी. लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने संभल कर बल्लेबाजी की, लेकिन लंच के बाद एकबार फिर भारतीय टीम का मध्यक्रम बिखरता हुआ दिखा. 

Advertisement

लंच के बाद टीम इंडिया को हुई मुश्किल 

लंच तक भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभल कर शुरुआत की. शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल के विकेट के बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने एक बड़ा साझेदारी की कोशिश की. लंच के बाद एकबार फिर से विराट कोहली ऑफस्टंप क काफी बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे जिसके बाद टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा और मार्को यानसेन ने 4-4 विकेट झटककर टीम इंडिया के काफिले को 174 रनों पर ही रोक दिया. पहली पारी में 6 विकेट झटकने वाले लुंगी नगीदी ने भी 2 विकेट हासिल किए. ऋषभ पंत ने 34 रनों की तेज पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 174 रनों तक पहुंचाया, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य मिला. ऋषभ पंत के अलावा और कोई 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंचा पाया. 

Advertisement

फिर दिखा भारतीय गेंदबाजी का जलवा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक काफी हद तक निराश किया है. अगर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की पारियों को निकाल दें तो मध्यक्रम पूरी तरह से नाकाम रहा है. इसके उलट उम्मीद के मुताबिक भारतीय गेंदबाजों ने सेंचुरियन में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य दिया, दूसरी पारी की शुरुआत में ही मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई.

पहले 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान डीन एल्गर और रैसी वॉन डेरडसन ने 22 ओवरों की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने पारी के संभालने की कोशिश की लेकिन वॉन डेरडसन बुमराह की एक गेंद पर चकमा खा गए और अपना विकेट खो बैठे. हालांकि कप्तान एल्गर अभी भी दक्षिण अफ्रीका के लिए लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. 

पांचवें दिन क्या होगी उम्मीद

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर नाबाद हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी टेंबा बवुमा और क्विंटन डिकॉक का क्रीज पर आना बाकी है. दक्षिण अफ्रीका को पांचवें दिन अपने इन्हीं तीन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीद रहेगी. टीम लक्ष्य से अभी 211 रन पीछे है वहीं भारतीय टीम को 6 विकेट चाहिए. पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बड़ी साझेदारी बनती है तो टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच जाएगा. 

Advertisement

सेंचुरियन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश का भी अनुमान लगाया जा रहा है. पांचवें दिन भारतीय टीम भी जल्द से जल्द दक्षिण अफ्रीका के बाकी बचे 6 विकेट निकालने की कोशिश करेगी. भारतीय गेंदबाजों ने इस टेस्ट में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement