भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला टी-20 मैच बिना टॉस किए रद्द कर दिया गया है. रविवार को धर्मशाला में लगातार बारिश के कारण मैच संभव नहीं हो पाया. बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) मैदान में पानी भर गया. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा.
धर्मशाला में शनिवार दोपहर बारिश हुई थी और रविवार को दोपहर से भी बारिश जारी थी. लेकिन करीब तीन बजे बारिश रुक गई थी और मैदान पर कवर मौजूद थे. बता दें कि आखिरी बार 2018 में इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, तब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसके घर पर 2-1 से मात दी थी. अब साउथ अफ्रीका पिछली सीरीज की हार का बदला लेने के लिए भारत दौरे पर है.
बता दें कि आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत का दौरा किया था. तब तीन मैचों की सीरीज मेहमान टीम ने 2-0 से अपने नाम की थी, जबकि तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दक्षिण अफ्रीका इकलौती ऐसी टीम है, जिसे भारत अपनी धरती पर टी-20 इंटरनेशनल में नहीं हरा पाया है.
तरुण वर्मा