भारत की ओर से इस मैच में पहले बॉलिंग में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने कहर बरपाया, उसके बाद स्पिनर्स की फिरकी भी देखने को मिली. अफ्रीका ने सिर्फ 9 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिए थे, जिसके बाद इस झटके से वह उबर ही नहीं पाई. 20 ओवर में अफ्रीका सिर्फ 106 रन ही बना पाई.
बाद में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की धमाकेदार पारियों के दमपर भाकत ने इस मैच में जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया ने 17वें ओवर में जीत हासिल की और 3 मैच की सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली.
टॉस के वक्त किसी को भी मालूम नहीं था कि बल्लेबाजी के लिए यह पिच इतनी मुश्किल होने वाली है. पहले साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 9 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए, उसके बाद टीम इंडिया के बॉलर्स ने अफ्रीका को सिर्फ 106 के स्कोर पर रोक लिया. शुरुआत में टीम इंडिया को दो झटके लगे, लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने कमाल की बैटिंग की. तब पता ही नहीं लगा कि यह वही पिच है, जहां अफ्रीकी टीम संघर्ष कर रही थी. दोनों बल्लेबाजों ने 10.3 ओवर में 93 रनों की साझेदारी की और भारत को जीत दिला दी.
टी-20 वर्ल्डकप से पहले आखिरी टी-20 सीरीज खेल रही टीम इंडिया की शानदार शुरुआत हुई है. भारत ने तिरुवनन्तपुरम में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी है. 107 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 50 और केएल राहुल ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिला दी. 3 मैच की सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे हो गया है. इस मैच में रोहित शर्मा 0 और विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हुए थे.
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया है. भारत को स्कोर 12 ओवर में 66 रन हो गया है और अब जीत नज़दीक दिख रही है. टीम इंडिया को जीत के लिए 48 बॉल में 41 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग गया है. विराट कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. एनरिक नॉर्किया ने अपने स्पेल की पहली बॉल पर ही विराट कोहली को क्विंटन डी कॉक को आउट किया. भारत का स्कोर 17 रन पर दो विकेट हो गया.
भारत की पारी के 6 ओवर हो गए हैं और स्कोर सिर्फ 17 रन हुआ है. भारत एक विकेट गंवा चुका है और इस वक्त केएल राहुल, विराट कोहली क्रीज़ पर हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 84 बॉल में 90 रन बनाने हैं.
107 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका भी लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए हुए पवेलियन लौट गए हैं. कगिसो रबाडा ने उनका विकेट लिया और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट करवाया.
भारतीय बॉलर्स ने तिरुवनन्तपुरम में हुए टी-20 मैच में कमाल कर दिया. साउथ अफ्रीका की पारी सिर्फ 106 के स्कोर पर खत्म हुई. 20 ओवर में साउथ अफ्रीका 8 विकेट पर 106 रन बना पाई. भारत की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 3, दीपक चाहर ने 2, हर्षल पटेल को 2 और अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला. रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 ही रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
क्लिक करें: अर्शदीप ने 1 ओवर में दिए 3 झटके, भारतीय बॉलर्स ने ऐसे तोड़ी अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर, Video
अफ्रीका टीम की हालत यहां लगातार खराब होती जा रही है. अक्षर पटेल ने अफ्रीका को सातवां झटका दिया है, सिर्फ 68 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिर गए हैं. वेन पार्नेल यहां 24 रन बनाकर आउट हुए.
क्लिक करें: जसप्रीत बुमराह फिर हुए चोटिल, टी-20 वर्ल्डकप से पहले बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन!
शुरुआती झटकों के बाद अफ्रीकी टीम ने अब पारी संभालने की कोशिश की है. एडन मर्करम और वेन पार्नेल के बीच 33 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई थी. लेकिन हर्षल पटेल ने टीम इंडिया को यहां सफलता दिलाई है. हर्षल ने एडन मर्करम को एलबीडब्ल्यू आउट किया, पहले अंपायर ने नॉटआउट दिया था लेकिन बाद में डीआरएस काम आया और भारत को सफलता मिली.
टीम इंडिया के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने कमाल कर दिया. अर्शदीप सिंह ने तो अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के तीन विकेट ले लिए. अफ्रीकी पारी के दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने दूसरी, पांचवीं और छठी बॉल पर विकेट लिया.
टीम इंडिया ने तिरुवनन्तपुरम टी-20 में धमाकेदार शुरुआत की है. अर्शदीप सिंह ने यहां अफ्रीका के सामने आगे आग उगली है और अफ्रीकी टीम को झटके पर झटके दे दिए हैं. अफ्रीका का स्कोर 9 रन पर 5 विकेट हो गया है.
• पहला विकेट- तेंबा बावुमा- 0.6 ओवर
• दूसरा विकेट- क्विंटन डि कॉक- 1.2 ओवर
• तीसरा विकेट- रिले रॉसो- 1.5 ओवर
• चौथा विकेट- डेविड मिलर- 1.6 ओवर
• पांचवां विकेट- टी. स्टब्स- 2.3 ओवर
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को एक और सफलता दिलवाई है. पारी के दूसरे ओवर में ही रिले रॉसो आउट हो गए हैं, उनका कैच ऋषभ पंत ने पकड़ा. साउथ अफ्रीका शुरुआती दो ओवर में ही अपने 3 विकेट गंवा चुका है और उसका स्कोर 8 रन पर 3 विकेट हो गया है.
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो सफलताएं मिली हैं. पहले ओवर में दीपक चाहर ने अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा को चलता किया, उसके बाद अब अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक को क्लीन बोल्ड कर दिया है. अफ्रीका का स्कोर 1 रन पर दो विकेट हो गया है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, तबरेज़ शम्सी
टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है. भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में चार बड़े बदलाव किए हैं. पहले टी-20 में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत और दीपक चाहर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार को सीरीज़ से आराम दिया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह को कुछ तकलीफ हुई है.
क्लिक करें: दीपक हुड्डा अफ्रीका सीरीज से बाहर, इन तीन खिलाड़ियों को किया भारतीय टीम में शामिल
क्लिक करें: आज बारिश से धुलेगा भारत-अफ्रीका मैच? जानिए तिरुवनन्तपुरम में मौसम का हाल
क्लिक करें: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक फिर खेलेंगे साथ? ये हो सकती है भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11