IND U19 vs PAK U19 Live Score: भारतीय टीम को मिली दूसरी सफलता, उस्मान खान पवेलियन लौटे

India vs Pakistan Live U-19 Asia Cup Final: दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का खिताबी मुकाबला है. भारतीय टीम 8 बार चैम्पियन रह चुकी है. अब इस खिताबी मुकाबले में भी भारतीय टीम पाकिस्तान को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरी है.

Advertisement
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में आज भारत-पाकिस्तान की टक्कर है. (Photo: ACC) अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में आज भारत-पाकिस्तान की टक्कर है. (Photo: ACC)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 21 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

India vs Pakistan U-19 Asia Cup Final: एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में आज (21 दिसंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में है.मुकाबले में टॉस भारतीय टीम ने जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान का स्कोर 16.4 ओवर के बाद 123-2 है. अहमद हुसैन और समीर मिन्हास क्रीज पर हैं.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. चौथे ही ओवर में उसने विकेटकीरपर बल्लेबाज हमजा जहूर (18 रन) का विकेट गंवा दिया. हमजाा को तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने आउट किया. इसके बाद समीर मिन्हास और उस्मान खान ने 92 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाला. खिलन पटेल ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए उस्मान खान (35 रन) का विकेट लिया.

अंडर-19 एशिया कप 50 ओवर्स के फॉर्मेट में आयोजित हुआ है. इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, मलेशिया और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ ग्रुप-ए में रखा गया था. जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम्स थीं. प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं.

भारत ने अपने तीनों ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पहले मैच में भारत ने यूएई को 234 रनों से पराजित किया था. फिर उसने पाकिस्तान को 90 और मलिशया को 315 रनों से धो दिया था. सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने गत चैम्पियन बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था.

Advertisement

फाइनल में भारत की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह

फाइनल में पाकिस्तान की प्लेइंग 11: समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शयान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम.

अंडर-19 एशिया कप का ये 12वां संस्करण है. भारत अंडर-19 एशिया कप की सबसे सफल टीम है और उसने अबतक 8 बार (1989, 2003, 2012, 2013–14, 2016, 2018, 2019, 2021) खिताब जीता. वहीं बांग्लादेशी टीम 2023 और 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने में सफल रही. जबकि पाकिस्तान (2012) और अफगानिस्तान (2017) ने एक-एक मौके पर खिताबी जीत हासिल की. बता दें कि 2012 के संस्करण में फाइनल टाई पर छूटा था, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement