रोहित शर्मा बोले- PAK के खिलाफ खेलते समय प्रेशर होता है, लेकिन...

वर्ल्ड कप में शुरुआती चार मैचों को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि इस बार का शेड्यूल अलग है. हमें पहले ज्यादा आगे की न सोचकर एक-एक मैच पर ध्यान देना होगा. क्योंकि सभी टीमें अच्छी हैं. ऐसा नहीं है कि हमें आसानी से जीत मिल जाएगी, हमें मेहनत करना होगा और फोकस कर के प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement
रोहित शर्मा (तस्वीर- रॉयटर्स) रोहित शर्मा (तस्वीर- रॉयटर्स)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने आजतक से खास बातचीत की. रोहित ने कहा कि हर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट महत्वपूर्ण होता है. 2015 के वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट भी महत्वपूर्ण था और 2019 केवर्ल्ड कप का टूर्नामेंट भी महत्वपूर्ण है.

वर्ल्ड कप में शुरुआती चार मैचों को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि इस बार का शेड्यूल अलग है. हमें पहले ज्यादा आगे की न सोचकर एक-एक मैच पर ध्यान देना होगा, क्योंकि सभी टीमें अच्छी हैं. ऐसा नहीं है कि हमें आसानी से जीत मिल जाएगी, हमें मेहनत करना होगा और फोकस कर के प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले क्रिकेट मैच में प्रेशर तो होता ही है, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में हम कभी ये नहीं सोचते कि पाकिस्तान के साथ मैच है तो प्रेशर होगा.

रोहित शर्मा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हम जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो यह नहीं सोचते कि पाकिस्तान के साथ खेल रहे हैं, बल्कि यह सोचकर खेलते हैं कि हम एक मैच खेल रहे हैं और हमें इसमें भी जीत हासिल करना है.

उन्होंने कहा कि जब आप क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो सिर्फ क्रिकेट ही होता है और कुछ नहीं, उसमें आपको अच्छी बैटिंग करनी होती है, अच्छी बॉलिंग करनी होती है. परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होता है. हमें बाकी चीजों पर (बाहर की दुनिया में होने वाली बातों पर) ध्यान न देकर खुद पर ध्यान देना होता है.

Advertisement

ओवर के बीच शिखर के साथ मैच की बात नहीं करता

शिखर के साथ बल्लेबाजी करने पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम दोनों काफी समय से एक साथ खेल रहे हैं. जबसे हमने साथ में बल्लेबाजी करना शुरू किया है तब से हमने बहुत एंजॉय किया है. हम आपस में काफी बात करते हैं, बल्लेबाजी के दौरानबीच में क्रीज पर हम क्रिकेट की बात नहीं करते उसके अलावा बात करते हैं. ऐसे में माहौल अच्छा रहता है और यह हमारे लिए बेहतर साबित होता है.

रोहित शर्मा ने कहा कि हम लोग मैच के पहले यह प्लानिंग करते हैं कि कौन सा बॉलर क्या गेंद डालेगा और उसके खिलाफ कैसे खेलना है. प्रैक्टिस के दौरान भी इस पर बात होती है. कभी वो मुझे बताते हैं और कभी मैं उन्हें बताता हूं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. टीम के लिए हमारा रोल बेहत महत्वपूर्ण होता है और हमें यह बात पता है. जब शिखर अच्छा खेल रहा होता है तो मैं उसे ज्यादा से ज्यादा मौका देने की कोशिश करता हूं. वो शुरू से एक ही तरीके से खेलता है और मैं शुरू में धीमे खेलता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement