एशिया कप 2022 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. 27 अगस्त को टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है और रविवार (28 अगस्त) को भारत-पाकिस्तान का मैच होना है. एशिया कप में दोनों टीमें कई बार आमने-सामने आई हैं, जब जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है.
हाल ही में जब पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप से चोट की वजह से बाहर हुए तब हर किसी को मोहम्मद आमिर की याद आई. सोशल मीडिया पर मोहम्मद आमिर ट्रेंड हुए और फैन्स मांग करने लगे कि उन्हें शाहीन शाह अफरीदी के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाना चाहिए.
इस बीच मोहम्मद आमिर ने पुरानी यादों को ताज़ा किया है, उन्होंने साल 2016 एशिया कप मुकबाले में फेंके गए एक स्पेल को याद किया है और उसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर डाला है. बांग्लादेश के मीरपुर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया की जीत हुई थी, लेकिन मोहम्मद आमिर ने एक वक्त पर भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया था.
मोहम्मद आमिर ने अपने धारदार स्पेल में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और सुरेश रैना को आउट किया था. इसके अलावा उन्होंने लगातार अपनी स्विंग होती हुई बॉल से टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को काफी परेशान किया था.
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान का इस मैच में बहुत बुरा हाल हुआ था, क्योंकि टीम इंडिया ने उसे सिर्फ 83 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. जवाब में भारत ने पांच विकेट खोकर 85 रन बनाए थे और लक्ष्य को हासिल कर लिया था. भारत की ओर से विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेली थी.
बता दें कि मोहम्मद आमिर लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. फिक्सिंग के आरोपों के बाद उनपर बैन लगा था, जिसके बाद उन्होंने वापसी की कोशिश की लेकिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे वक्त तक टिक नहीं पाए.
aajtak.in