India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज एवं पहले टेस्ट में आराम करने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर वापसी की. ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि कैप्टन कोहली मुंबई टेस्ट की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करेंगे. लेकिन कोहली खाता खोले बिना एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए.
विवादास्पद तरीके से शून्य पर आउट होने के बाद विराट के नाम पर कई अनचाहे रिकॉर्ड जुड़ गए हैं. अब विराट घरेलू सीरीज में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. विराट छठी बार टेस्ट मैचों में अपने घर में बिना खाता खोले आउट हुए हैं.
उन्होंने इस दौरान मंसूर अली खान पटौदी का रिकॉर्ड तोड़ा जो 5 बार शून्य पर आउट हुए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव हैं. दोनों ही खिलाड़ी 3 बार अपने घर में टेस्ट मैचों में शून्य पर आउट हुए थे.
स्मिथ की बराबरी की
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में कोहली ने साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली है. कोहली टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 10वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं, जो एक भारतीय रिकॉर्ड है.
टेस्ट में बतौर कप्तान शून्य पर आउट होने के मामले में पहले नंबर पर स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जो 13 बार शून्य का शिकार बने थे. वहीं, माइक आथर्टन, हेंसी क्रोनिए और एमएस धौनी बतौर कप्तान टेस्ट में आठ-आठ बार शून्य पर आउट हुए थे.
14वीं बार शून्य पर हुए आउट
विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में 14वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं. लेकिन यह पहली बार हुआ है जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में अपना खाता नहीं खोल सके. विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी पहली पारी में अपना खाता नहीं खोल सके. पुजारा को भी एजाज पटेल ने अपना शिकार बनाया. पुजार टेस्ट में दसवीं बार शून्य का शिकार बने हैं. लेकिन विराट कोहली की तरह वह भी पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ खाता नहीं खोल सके.
aajtak.in