Advertisement

Ind Vs Nz 3rd ODI live score: बारिश की वजह से तीसरा वनडे रद्द, न्यूजीलैंड से 0-1 से सीरीज हारी टीम इंडिया

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 नवंबर 2022, 2:42 PM IST

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 0-1 से गंवा दी है. बुधवार को हुआ तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया और इसी के साथ सीरीज का नतीजा भी तय हुआ. तीन मैच की सीरीज के दो मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाएृ और टीम इंडिया ने सीरीज को गंवा दिया है.

India vs New Zealand ODI Live Score

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच रद्द
  • बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा मुकाबला
  • टीम इंडिया ने सीरीज 0-1 से गंवा दी
  • तीन में से दो मैच बारिश की वजह से रद्द हुए

तीन वनडे मैच की सीरीज़ में बराबरी के लिए टीम इंडिया को आज जीत जरूरी थी, लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया और टीम इंडिया सीरीज भी गंवा बैठी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 219 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम मैच रुकने तक एक विकेट खोकर 104 रन बना चुकी थी. 

2:42 PM (3 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से मैच रद्द, भारत ने सीरीज गंवाई

Posted by :- Mohit Grover

कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया को वनडे सीरीज़ में हार झेलनी पड़ी है. सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे बारिश की वजह से प्रभावित रहा, ऐसे में न्यूजीलैंड 0-1 से सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहा. तीसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ता दिखा. बारिश होने के बाद करीब एक घंटे तक इंतज़ार किया गया, लेकिन बारिश नहीं रुकी और अंत में मैच रद्द करने का फैसला किया गया. डकवर्थ लुईस नियम इसलिए लागू नहीं हुआ क्योंकि उसके लिए 20 ओवर होना जरूरी थी, लेकिन अभी न्यूजीलैंड की पारी के 18 ओवर ही हुए थे.

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

बल्ले और बॉल दोनों से फेल हुई टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. पहले टीम की बल्लेबाजी फेल साबित हुई और टीम सिर्फ 219 ही रन बना पाई. वो भी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की 51 रनों की पारी ने भारतीय टीम की लाज बचा ली. उसके बाद जब बॉलिंग की बारी आई, तब टीम के बॉलर्स विकेट नहीं ले पाए. बता दें कि न्यूजीलैंड की पारी के अभी 18 ओवर हो गए हैं और टीम का स्कोर 104/1 है. इस बीच बारिश की वजह से मैच रोका गया है. न्यूजीलैंड को अभी जीत के लिए 116  रनों की जरूरत है. 

टीम इंडिया ने अभी तक चार बॉलर्स का इस्तेमाल किया, जिनमें सिर्फ उमरान मलिक ही एक सफलता दिलवा पाए. दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को कोई सफलता नहीं मिली.

1:31 PM (3 वर्ष पहले)

क्या कहता है DLS का नियम?

Posted by :- Mohit Grover

डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से न्यूजीलैंड की टीम 50 रनों से आगे चल रही है, लेकिन मैच को पूरा करने के लिए कम से कम 20 ओवर खेले जाने चाहिए. न्यूजीलैंड की पारी के अभी 18 ओवर हुए हैं, यानी अगर बारिश के बाद ओवर्स घटाए जाते हैं तो फिर भी न्यूजीलैंड का ही फायदा है.

12:59 PM (3 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से रोका गया मैच

Posted by :- Mohit Grover

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा वनडे बारिश की वजह से प्रभावित हो गया है. न्यूजीलैंड की पारी के अभी 18 ओवर हो गए हैं और टीम का स्कोर 104/1 है. इस बीच बारिश की वजह से मैच रोका गया है. न्यूजीलैंड को अभी जीत के लिए 116  रनों की जरूरत है. 

Advertisement
12:47 PM (3 वर्ष पहले)

उमरान मलिक ने दिलाई पहली सफलता

Posted by :- Mohit Grover

तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलवाई है, उमरान ने फिन एलेन को 57 के स्कोर पर आउट किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 97/1 हो गया है और अब जीत बहुत दूर नहीं है. भारत को मैच में वापसी करनी है तो लगातार अंतराल पर विकेट लेने होंगे. 

12:22 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के हाथ से फिसल रहा मैच?

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की हालत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खराब हो रही है. न्यूजीलैंड बिना विकेट खोए स्कोर 70 के पार पहुंचा चुकी है और अब लक्ष्य कम होता जा रहा है. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 150 से भी कम रनों की जरूरत है. 

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड को जीत के लिए 200 से भी कम रनों की जरूरत

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड के लिए ओपनर्स ने सधी हुई शुरुआत की है. फिन एलेन और डेवॉन कॉन्वे ने शुरुआती 6 ओवर्स में 24 रन जोड़ लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी विकेट की तलाश में हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 200 से भी कम रनों की जरूरत है. 

11:36 AM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है, डेवॉन कॉन्वे और फिन एलेन बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को 220 का टारगेट दिया है. भारत अगर यह मैच हारता है तो सीरीज भी 0-2 से गंवा देगा. 

11:17 AM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
11:13 AM (3 वर्ष पहले)

वाशिंगटन सुंदर ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

Posted by :- Mohit Grover

वॉशिंगटन सुंदर (51) न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे इंटरनेशनल में 7 या उससे निचले क्रम पर अर्धशतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. कपिल देव और आर. अश्विन ने एक-एक बार ऐसा किया है, जबकि रवींद्र जडेजा (66*, 62*, 55) ने तीन बार फिफ्टी जड़ी है.

10:59 AM (3 वर्ष पहले)

अय्यर-सुंदर ने बचाई टीम इंडिया की लाज

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के लिए इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और  छक्का जमाया. उनसे पहले श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाकर टीम इंडिया को संभाला था, उनके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने इस मैच में निराश किया. 

10:55 AM (3 वर्ष पहले)

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 220 का टारगेट

Posted by :- Mohit Grover

भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 220 का लक्ष्य दिया है. वाशिंगटन सुंदर की 51 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया 219 के स्कोर तक पहुंच पाई, वरना भारत काफी पहले ही ऑलआउट हो जाता. टीम इंडिया को अगर सीरीज में बराबरी करनी है तो न्यूजीलैंड को इस लक्ष्य से पहले ही रोकना होगा. 

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

वाशिंगटन सुंदर ने बचाई टीम इंडिया की लाज

Posted by :- Mohit Grover

वाशिंगटन सुंदर की पारी के दमपर टीम इंडिया 200 के करीब पहुंच रही है, उनका साथ युजवेंद्र चहल दे रहे हैं. 44वें ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 194 रन हो चुका है. टीम इंडिया की कोशिश 220 के पार तक पहुंचने की होगी.  

9:58 AM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया पस्त

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय टीम को तीसरे वनडे में लगातार झटके लग रहे हैं. दीपक हुड्डा के बाद दीपक चाहर भी अब 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं और टीम इंडिया के 7  विकेट गिर चुके है. भारत का स्कोर 36.3 ओवर में 170/7 हो गया है.

Advertisement
9:12 AM (3 वर्ष पहले)

तीसरे वनडे में टीम इंडिया की हालत खराब

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल साबित हुई है और अब भारत के 117 रन पर ही पांच विकेट गिर गए हैं. श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर अपना कैच डेवॉन कॉन्वे को थमा बैठे. टीम इंडिया अब संकट में आ गई है और स्कोर 117/5 हो गया है. अब दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर क्रीज़ पर मौजूद हैं.

9:09 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का चौथा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टी-20 में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं. सूर्यकुमार यादव तीसरे मैच में 10 रन बनाए और आउट हो गए. भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 110/4 हो गया है.
 

8:54 AM (3 वर्ष पहले)

100 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार चला गया है, 22.4 ओवर में भारत का स्कोर 100-3 है. अभी टीम इंडिया की नज़र पार्टनरशिप बनाने और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने पर होगी. श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव से यहां कमाल की उम्मीद है.

8:46 AM (3 वर्ष पहले)

फिर फेल हुए ऋषभ पंत

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर फेल साबित हुए हैं. तीसरे वनडे में ऋषभ सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं और भारत का 85 के स्कोर पर ही तीसरा विकेट गिर गया है. टीम इंडिया के लिए अब श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं और इन दोनों से बड़ी पारी की आस है. 

8:08 AM (3 वर्ष पहले)

कप्तान शिखर धवन भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार चला गया है, 13 ओवर में भारत 2 विकेट खोकर 55 रन पर खेल रहा है. शुभमन गिल के बाद कप्तान शिखर धवन भी आउट हो गए हैं, उन्हें भी एडम मिल्ने ने क्लीन बोल्ड किया. शिखर धवन इस पारी में 28 रन बना सके, अब श्रेयस अय्यर के साथ ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.

Advertisement
7:49 AM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को लगा पहला झटका

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे वनडे में टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर शुभमन गिल इस बार बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं, एडम मिल्ने ने उन्हें कैच आउट करवाया. शुभमन इस पारी की शुरुआत से ही लय में नहीं दिख रहे थे और वह जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे. भारत का स्कोर 8.4 ओवर में 39/1 हो गया है.

7:28 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और शिखर धवन, शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज़ पर मौजूद है. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 16 रन है. भारत की नज़र अच्छी शुरुआत पर है.

6:49 AM (3 वर्ष पहले)

तीसरे वनडे में टीम इंडिया की पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. 

टीम इंडिया की प्लेइंग-11: शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, डिरेल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन

6:35 AM (3 वर्ष पहले)

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

Posted by :- Mohit Grover

यह सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम है. टीम इंडिया सीरीज़ में 0-1 से पीछे है, ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तब टीम इंडिया यह सीरीज़ हार जाएगी. 
 

6:31 AM (3 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से टॉस में देरी

Posted by :- Mohit Grover

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. क्राइस्टचर्च में हो रहा यह मैच भी बारिश के साये में हो रहा है और बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है. अंपायर्स अभी मैदान को चेक करेंगे, उसके बाद ही टॉस का टाइम अपडेट होगा.