IND vs NED Sydney Weather T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (27 अक्टूबर) टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड से होना है. टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में यह दूसरा मैच है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा.
मगर मुकाबला शुरू होने से पहले ही इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल, सिडनी में अचानक मौसम ने करवट ली है और गुरुवार सुबह से ही तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में भारत-नीदरलैंड मुकाबले पर बारिश के कारण संकट मंडराने लगा है.
सिडनी में आज बारिश की आशंका 40 प्रतिशत
Accuweather की मानें तो गुरुवार के दिन सिडनी में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत तक रहेगी. हवाओं की गति 40 km/h होगी. जबकि आसमान में 26 प्रतिशत तक बादल छाए रहेंगे. नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के मैच के दौरान बारिश की भी आशंका जताई गई है. यदि मैच में बारिश होती है और थोड़ा बहुत भी मैच होता है, तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत कुछ भी नतीजा निकल सकता है. ऐसे में यह भारत के लिए खतरे की घंटी है.
बता दें कि सिडनी में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद रुक गई. इसके बाद इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश का मैच शुरू हुआ. हालांकि फिर बारिश होने के कारण यह मैच भी 6 ओवर के बाद रोक दिया गया. एक्वावेदर के मुताबिक दोपहर में सिडनी में रुक रुककर बारिश की संभावना है.
बारिश ने आयरलैंड को दिलाई इंग्लैंड पर जीत
वर्ल्ड कप में बुधवार इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया, जिसमें बारिश के कारण एक गजब का रोमांच देखने को मिला. बारिश से बाधित इस मैच में आयरलैंड को जीत मिली. ऐसे में इंग्लैंड अब मौसम को कोस रहा होगा, जिसने सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी. मेलबर्न में हुए इस मैच में आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से पांच रनों से जीत दर्ज की.
जिस वक्त बारिश की वजह से मैच रुका, तब इंग्लैंड डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक जो स्कोर होना चाहिए था उससे पांच रन पीछे था. बारिश इतनी जोर से हुई कि दोबारा मैच शुरू होने की कोई संभावना ही नहीं थी, ऐसे में अंपायर्स ने मैच को यही बंद किया और नतीजा घोषित कर दिया, जो आयरलैंड के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. ऐसे में अब भारतीय टीम प्रार्थना कर रही होगी की बारिश ना हो.
सिडनी में गुरुवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 15 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 46%
बादल छाए रहेंगे: 26%
हवाओं की गति रहेगी: 40 km/h
टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया
बता दें कि टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में यह दूसरा मैच होगा. मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला था. इस मुकाबले में विराट कोहली की आतिशी पारी के बदौलत टीम इंडिया 4 विकेट से विजयी रही थी.
मैच के लिए भारत और नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
नीदरलैंड टीम: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकेरेन और शरीज अहमद/ रूलोफ वैन डेर मर्व.
aajtak.in