India vs Ireland 2nd T20 Match: आखिरी बॉल पर जीती इंडिया, आयरलैंड को 4 रन से हराया, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को उसी के घर में दो मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया. आखिरी मुकाबले में 4 रनों से करारी शिकस्त दी...

Advertisement
Team India (@BCCI) Team India (@BCCI)

aajtak.in

  • डबलिन,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:15 AM IST
  • इंडिया और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच
  • भारतीय टीम ने यह मैच 4 रनों के अंतर से जीता
  • इंडिया ने आयरलैंड को 226 रनों का टारगेट दिया
  • दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप

India vs Ireland 2nd T20 Match: टीम इंडिया ने आयरलैंड को उसी के घर में करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने दो मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से क्लीन स्वीप किया. दोनों मैच राजधानी डबलिन में खेले गए थे. मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 4 रनों से शिकस्त दी.

मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद दीपक हुड्डा ने 55 बॉल पर शतक जड़ा. उन्होंने 57 बॉल पर 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 9 चौके जमाए. इनके अलावा संजू सैमसन ने 42 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने भी 4 छक्के और 9 चौके जमाए. इन दोनों के बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 225 रन बनाए.

Advertisement

आखिरी ओवर में 17 रन नहीं बना सकी आयरलैंड

226 रनों के टारगेट के जवाब में आयरलैंड टीम ने कड़ी टक्कर दी. शुरुआत से ही मेजबान टीम हावी रही और आखिरकार 5 विकेट गंवाकर 221 रन बना लिए. आयरलैंड को आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 12 रन ही बना सकी. आयरलैंड के लिए कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने 37 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली.

आयरलैंड की पारी- 221-5 (20 Ov)

पहला विकेट- पॉल स्टर्लिंग, 40 रन 72/1
दूसरा विकेट- गेरेथ डेलेनी, 0 रन 73/2
तीसरा विकेट- एंड्रयू बलबर्नी, 60 रन 117/3
चौथा विकेट- लॉरकैन टकर, 5 रन 142/4
पांचवां विकेट- हैरी टेक्टर, 39 रन 189/5

भारत की पारी- 225/7 (20 ओवर) मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

पहला विकेट- ईशान किशन, 3 रन 13/1
दूसरा विकेट- संजू सैमसन, 77 रन 189/2
तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव, 15 रन 206/3
चौथा विकेट- दीपक हुड्डा, 104 रन 212/4
पांचवां विकेट- दिनेश कार्तिक, 0 रन 217/5
छठा विकेट- अक्षर पटेल, 0 रन 217/6
सातवां विकेट- हर्षल पटेल, 0 रन 226/7

Advertisement

भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव

मैच के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किए. दूसरे मैच से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया गया. उनकी जगह विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और स्पिनर रवि बिश्नोई को जगह मिली. पिछले मैच में एक ओवर करने वाले उमरान मलिक को दोबारा मौका मिला.

ऋतुराज गायकवाड़ फिट नहीं हैं. टीम इंडिया में राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें और इंतजार करना होगा. वहीं, आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग-11: संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक.

आयरलैंड की प्लेइंग-11: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), गेरेथ डेलेनी, हैरी टेक्टर, लॉरकैन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेएर, एंडी मैकब्रिन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ऑलफर्ट.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement