IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में रोहित-शुभमन की चली आंधी, अंग्रेज गेंदबाज हुए बेदम... बने कई रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेली हैं. रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया है. वहीं शुभमन के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक रहा.

Advertisement
Shubman Gill and Rohit Sharma (@Getty Images) Shubman Gill and Rohit Sharma (@Getty Images)

aajtak.in

  • धर्मशाला,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (8 मार्च) भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने भारत की पहली पारी में शानदार शतक लगाए हैं.

रोहित ने गेल को इस मामले में पछाड़ा

Advertisement

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया. वहीं शुभमन गिल के टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा. रोह‍ित का शतक 154 गेंदों पर आया. रोहित के बाद शुभमन ग‍िल ने भी 137 गेंदों पर शतक पूरा क‍िया. खास बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ियों का मौजूदा टेस्ट सीरीज में ये दूसरा शतक भी रहा. रोहित 103 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हुए. वहीं शुभमन गिल 110 रनों के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. गिल ने 150 गेंदों की पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए. जबकि रोहित ने 162 गेंदों की पारी में 13 चौके और तीन छक्के जड़े.

देखा जाए तो रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर का यह 48वां शतक रहा. इनमें से 43 शतक रोहित ने बतौर ओपनर लगाए हैं. रोहित अब बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पछाड़ दिया, जिन्होंने बतौर ओपनर 42 शतक जड़े थे.

Advertisement

रोहित ने द्रविड़-गावस्कर-सचिन की भी बराबरी की

रोहित इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है. गावस्कर ने भी बतौर ओपनर इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट शतक लगाए थे. यही नहीं रोहित अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में द्रविड़ की बराबरी पर भी पहुंच चुके हैं. रोहित का 30 साल की उम्र के बाद ये 35वां इंटरनेशनल शतक था. सचिन ने भी 30 साल की उम्र के बाद 35 शतक जड़े थे.

रोहित भारत की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने WTC में अब तक 9 शतक लगाए हैं. दूसरी तरफ बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में अपनी पहली ही बॉल पर रोहित शर्मा का विकेट लिया. यानी इस सीरीज में उन्होंने जो पहली बॉल फेंकी उसी में उन्हें विकेट मिल गया.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (2021 से)
6- रोहित शर्मा
4- शुभमन गिल
3- रवींद्र जडेजा
3- यशस्वी जायसवाल
3- ऋषभ पंत
3- केएल राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक (भारतीय ओपनर)
4 - सुनील गावस्कर
4 - रोहित शर्मा
3 - विजय मर्चेंट
3 - मुरली विजय
3 - केएल राहुल

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (ओपनर)
49- डेविड वॉर्नर
45- सचिन तेंदुलकर
43- रोहित शर्मा
42- क्रिस गेल
41- सनथ जयसूर्या
40- मैथ्यू हेडन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (भारतीय बल्लेबाज)
100- सचिन तेंदुलकर
80- विराट कोहली
48- राहुल द्रविड़
48- रोहित शर्मा
38- वीरेंद्र सहवाग
38- सौरव गांगुली

धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement