Ben Stokes on Ranchi pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त लेने पर है. हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. वहीं भारत को वाइजैग (विशाखापत्तनम) और राजकोट टेस्ट मैच में विजय प्राप्त हुई थी.
रांची की पिच से अंग्रेज परेशान!
रांची टेस्ट मैच के पहले दिन खेल से ज्यादा पिच को लेकर चर्चा हुई है. पहले ही सेशन में स्पिनर रवींद्र जडेजा को काफी टर्न और बाउंस मिल रहा था. वहीं असमान उछाल के चलते भी अंग्रेज बल्लेबाजों बैटिंग करने में थोड़ी परेशानी आई. बेन स्टोक्स तो जडेजा की नीची रहती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. हालांकि दूसरे सेशन से पिच पर बल्लेबाजी थोड़ी आसान दिखी. जो रूट और बेन फोक्स ने शानदार शतकीय साझेदारी की.
उधर अंग्रेजों ने रांची की पिच को लेकर रोना-धोना शुरू कर दिया. कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने बेन स्टोक्स के आउट होने पर कहा, "कभी-कभी एक बल्लेबाज के रूप में आप अपना सिर झुका लेते हैं और सोचते हैं कि 'मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता.' वहां बेन स्टोक्स ने बिल्कुल वैसे ही खेला जैसा खेलना चाहिए. उन्होंने बैकफुट पर जाकर सीधा खेला, लेकिन गेंद बल्ले को छकाते हुए पैड पर लगी. आप उस डिसमिसल पर केवल हंस सकते हैं. अन्यथा आप केवल रोएंगे और आप इस लेकर कुछ नहीं कर सकते.'
पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, 'पुरानी कहावत है.. किसी पिच को तब तक मत आंकिए जब तक कि दोनों टीमें उस पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी ना कर लें. मगर ईमानदारी से कहूं तो.. यह चौंकाने वाली लग रही है.'
विजडन पत्रिका के संपादक लॉरेंस बूथ ने रांची की पिच का एक तरह से मजाक उड़ाया. बूथ ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'स्टोक्स के टखने पर गेंद लगी और वह जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. आप चौथी पारी में 25 रनों का भी पीछा नहीं करना चाहेंगे?'
रांची की पिच को लेकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी. स्टोक्स ने कहा था, 'यह देखने में दिलचस्प लग रही है. मैं इस तरह की पिच के बारे में नहीं जानता इसलिए अधिक कुछ नहीं कह सकता हूं. मैंने इससे पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी इसलिए मुझे किसी तरह का अंदाजा नहीं है. मैं नहीं जानता कि यह किस तरह का व्यवहार करेगी.'
उन्होंने कहा था, ‘ड्रेसिंग रूम से देखने पर इसमें घास नजर आती है, लेकिन जब आप पास जाते हो तो यह पूरी तरह से भिन्न दिखती है. इसमें कुछ दरारें नजर आती हैं.' पिच की प्रकृति के कारण इंग्लैंड को अपनी अंतिम एकादश की घोषणा करने में भी देर हुई. मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को टीम में शामिल किया गया.
टीम इंडिया के बैटिंग कोच कोच ने कही थी ये बात
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने माना कि भारत में मैच हो और पिच की बात न हो ये कैसे मुमकिन है. राठौड़ ने कहा था, 'भारत में कोई टेस्ट खेला जा रहा हो और पिच को लेकर चर्चा नहीं हो... ये नहीं हो सकता. इसमें कोई संदेह नहीं कि पिच सूखी है और टर्न भी देखने को मिलेगा. लेकिन कब घूमेगी और कितना घूमेगी ये नहीं कह सकता. हम हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार हैं और उसी हिसाब से टीम संयोजन देखने को मिलेगा.'
रांची टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
aajtak.in