IND vs ENG 3rd Test Match: 8 साल बाद राजकोट में इंग्लैंड से टक्कर आज... इस मैदान पर भारतीय टीम को हराना टेढ़ी खीर

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. राजकोट में होने वाले यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. फिलहाल, यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच करीब 8 साल बाद टक्कर होने जा रही है.

Advertisement
रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स. रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स.

aajtak.in

  • राजकोट,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

India vs England 3rd Test Match: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच करीब 8 साल बाद टक्कर होने जा रही है. इससे पहले भारत और इंग्लैंड ने राजकोट में नवबंर 2016 को टेस्ट मैच खेला था.

करीब 8 साल पहले खेला गया वो मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. वो मुकाबला हाइस्कोरिंग रहा था, जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित की थी.

Advertisement

वेस्टइंडीज को पारी के अंतर से हराया था

जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में भारतीय टीम 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी थी और दिन खत्म हो गया था. ऐसे में इस बार भी राजकोट के मैदान पर हाइस्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है.

भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट खेले हैं. इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज से टक्कर हुई थी. अक्टूबर 2018 में खेले गए उस मुकाबले में भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को पारी और 272 रनों के अंतर से हराया था. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच पृथ्वी शॉ ने 134, विराट कोहली ने 139 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी.

इस तरह राजकोट के मैदान पर भारतीय टीम अब तक कोई टेस्ट हारी नहीं है. साथ ही यहां उसे हराना टेढ़ी खीर है. हालांकि इस बार विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर नहीं हैं. मगर रोहित शर्मा और जडेजा इंग्लैंड को धूल चटा सकते हैं.

Advertisement

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में मार्क वुड की वापसी

बता दें कि राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच में खेलने वाले तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है. वहीं व‍िशाखापत्तनम में डेब्यू टेस्ट खेलने वाले शोएब बशीर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

कुल मिलाकर यही एक बड़ा बदलाव बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट के लिए किया है. ऐसे में अब इंग्लैंड की टीम में दो पेसर और 3 स्प‍िनर होंगे. पेसर के रूप में टीम में मार्क वुड अब जेम्स एंडरसन के साथ मोर्चा संभालेंगे. वहीं स्प‍िन गैंग में रेहान अहमद, टॉम हार्टले और जो रूट होंगे.

इंग्लैंड की राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग-11:

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.

मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल/केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement