IND vs ENG In Chennai: चेन्नई में शमी का होगा कमबैक? टीम इंड‍िया में इन 3 स्प‍िनर्स का खेलना तय, सूर्या अपनाएंगे ये प्लान

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड का सामना कर रही है. 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज धमाकेदार रहा और उसने कोलकाता में इंग्लिश टीम को करारी मात दी. अब अगला मैच शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा.

Advertisement
Varun Chakravarthy and Ravi Bishnoi with Gautam Gambhir. (PTI) Varun Chakravarthy and Ravi Bishnoi with Gautam Gambhir. (PTI)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

कोलकाता टी20 में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया अब चेन्नई में अपना जलवा दिखाने को तैयार है. शनिवार को होने वाले सीरीज के दूसरे टी20 में जोरदार प्रदर्शन को जारी रखते टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी. एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा. भारत ने बुधवार को ईडन गार्डन्स में 7 क्रिकेट से जीत कर शुरुआती बढ़त हासिल की थी.

Advertisement

कोलकाता में शमी की कमी नहीं खली

भारतीय टीम निश्चित तौर पर शमी को उतारना चाहेगी, लेकिन यह सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. टीम इंडिया को हालांकि पहले मैच में इस 34 साल के तेज गेंदबाज की कमी नहीं खली. इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करके भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

भारत की प्लेइंग इलेवन में खास बदलाव की संभावना नहीं है. अगर शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए फिट हो जाते हैं तो उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में लिया जा सकता है. जहां तक इंग्लैंड का सवाल है तो तेज गेंदबाज की गस एटकिंसन की जगह ब्रायडन कारसे को प्लेइंग इलेवन में ंमौका मिला है.

वरुण-बिश्नोई-अक्षर की बनी रहेगी जोड़ी

ईडन गार्डंस की पिच से तेज और स्पिन गेंदबाजों को पर्याप्त मदद मिल रही थी, लेकिन यहां चेपॉक स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को और अधिक मदद मिलने की संभावना है. ऐसी परिस्थितियों में वरुण, उप कप्तान अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है.

Advertisement

इंग्लैंड की तरफ से अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन भारतीय बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश करेंगे. जहां तक उसके तेज गेंदबाजों का सवाल है तो पहले मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के सामने जोफ्रा आर्चर को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज नहीं चल पाया था.

संजू पहले मैच की भरपाई करने उतरेंगे 

अभिषेक और सैमसन ने पहले मैच में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. पिछले 6 मैचों में 3 शतक बनाने वाले सैमसन लंबी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन अभिषेक ने 34 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली थी. सैमसन यहां पहले मैच की भरपाई करना चाहेंगे.

अभिषेक और सैमसन की सलामी जोड़ी को अगर अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत रखना है तो उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी.

इंग्लैंड भी अपने सलामी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा. पहले मैच में फिल सॉल्ट और बेन डकेट दोनों ने मिलकर कुल 7 गेंदों का सामना करके 4 रन बनाए थे.

सूर्या को भी अपने बल्ले का मुंह खोलना होगा

भारत को कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जो पिछले मैच में जल्दी आउट हो गए थे. असल में सूर्यकुमार पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद 11 पारियों में केवल 2 अर्धशतक लगा पाए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement