IND vs BAN, T20 World Cup Warm-up Match Highlights: हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड खेल... ऋषभ पंत भी चमके, वॉर्म-अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया है. वर्ल्ड कप में अब भारतीय टीम अपना पहला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. फिर उसका सामना 9 जून को पाकिस्तान से होगा. फिर उसकी टक्कर यूएसए और कनाडा से भी होगी.

Advertisement
IND vs BAN T20 WC Warm-up (@Getty) IND vs BAN T20 WC Warm-up (@Getty)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया. शनिवार (1 जून) को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, हालांकि वह 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह रियाद ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं शाकिब अल हसन ने दो चौके की मदद से 34 गेंदों पर 28 रन बनाए. भारत की ओर से शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता हासिल हुई.

Advertisement

बांग्लादेश की पारी का स्कोरकार्ड: (122/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
सौम्य सरकार 0 अर्शदीप सिंह 1-1
लिटन दास 6 अर्शदीप सिंह 2-7
नजमुल हुसैन शंतो 0 मोहम्मद सिराज 3-10
तौहीद हृदोय 13 अक्षर पटेल 4-39
तंजीद हसन 17 हार्दिक पंड्या 5-41
शाकिब अल हसन 28 जसप्रीत बुमराह 6-111
महमूदुल्लाह रियाद 40 रिटायर्ड आउट 7-116
रिशद हुसैन 5 शिवम दुबे 8-119
जाकेर अली 0 शिवम दुबे 9-119

पंड्या-पंत ने खेली धांसू पारी

इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 182 रन बनाए. भारत के लिए ऋषभ पंत ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने 31 और कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रनों का उपयोगी योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, महमूदुल्लाह और तनवीर इस्लाम ने एक-एक विकेट झटके. इस मुकाबले के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया था. वहीं संजू सैमसन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की.

Advertisement

भारत की पारी का स्कोरकार्ड: (182/5, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
संजू सैमसन 1 शोरिफुल इस्लाम 1-11
रोहित शर्मा 23 महमूदुल्लाह 2-59
ऋषभ पंत 53 रिटायर्ड आउट 3-103
शिवम दुबे 14 महेदी हसन 4-130
सूर्यकुमार यादव 31 तनवीर इस्लाम 5-159

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे. भारतीय टीम अपना पहला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में रखा गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement