टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 186 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी. टीम के लिए केएल राहुल ने ही फिफ्टी लगाई. उन्होंने 70 बॉल पर सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 46 ओवर में ही यह मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी.
बांग्लादेश ने अपने ही घर में टीम इंडिया को सीरीज के पहले वनडे मैच में 1 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ बांग्लादेशी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा.मेहदी हसन ने नाबाद 38 रन बनाकर मैच जिताया.
कुलदीप सेन ने बांग्लादेश को 135 के स्कोर पर 8वां झटका दिया. तेज गेंदबाज कुलदीप की बॉल पर इबादत हुसैन खाता भी नहीं खोल सके और हिट विकेट आउट हो गए. डेब्यू मैच में कुलदीप का यह दूसरा विकेट रहा.
कुलदीप सेन ने डेब्यू मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया. साथ ही बांग्लादेश को 134 के स्कोर पर 7वां झटका भी दिया. तेज गेंदबाज कुलदीप की बॉल पर अफीफ हुसैन 6 रन बनाकर कैच आउट हुए.
मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश टीम को छठा झटका दिया. 128 रनों के स्कोर पर ही सिराज ने बांग्लादेश टीम के मुश्फिकुर रहीम को शिकार बनाया. उन्होंने रहीम को क्लीन बोल्ड किया. रहीम 45 बॉल पर 18 रन ही बना सके. अब बांग्लादेश को 84 बॉल पर 59 रन और चाहिए.
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई. उन्होंने 128 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया. शार्दुल ने क्रीज पर जमे महमुदुल्ला को LBW आउट कर टीम इंडिया की वापसी कराई. महमुदुल्ला ने 35 बॉल पर 14 रन बनाए.
चार विकेट के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज महमुदुल्ला और मुश्फिकुर रहीम ने पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 25 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की ओर ले जा रहे हैं. यहां भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. बांग्लादेश को 102 बॉल पर 65 रन और चाहिए.
वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश को एक और झटका दिया है. सुंदर ने शाकिब अल हसन को चलता कर दिया. शाकिब का कैच विराट कोहली ने पकड़ा जो काफी आकर्षक था. 24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 97 रन है. मुशफिकुर रहीम 6 और महमूदुल्लाह एक रन पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश को अब 90 रनों की दरकार है.
बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है. वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान लिटन दास को आउट कर दिया है. लिटन ने 63 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौका और एक छक्का शामिल रहा. फिलहाल शाकिब अल हसन 13 और मुशफिकुर रहीम 0 रन पर नाबाद हैं. बांग्लादेश का स्कोर 19.2 ओवर के बाद तीन विकेट पर 74 रन है.
बांग्लादेश का स्कोर इस समय 15.2 ओवर में दो विकेट पर 52 रन है. शाकिब अल हसन 8 और लिटन दास 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश को अब जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है और उसके 8 विकेट बचे हुए हैं.
भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को रन बनाने के लिए तरसा दिया है. अब सिराज ने अनामुल हक को आउट कर दिया. अनामुल महज 14 रन बना पाए जिसके लिए उन्होंने 29 बॉल खेल लीं. बांग्लादेश का स्कोर 9.3 ओवर में दो विकेट पर 26 रन है.शाकिब अल हसन 0 और लिटन दास 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सात ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 18 रन है. अनामुल हक 12 और लिटन दास छह रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने अबतक काफी सधी हुई गेंदबाजी की है.
बांग्लादेश का पहला विकेट गिर चुका है. दीपक चाहर ने पहली ही बॉल पर नजमुल हुसैन शंतो को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. शंतो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर पांच रन है. ये पांचों रन अनामुल हक ने बनाए हैं.
भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए महज 187 रनों का टारगेट दिया है. मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर पैक हो गई. केएल राहुल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 24 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. वहीं इबादत हुसैन को चार सफलताएं प्राप्त हुईं.
केएल राहुल का विकेट गिर गया है. उन्हें इबादत हुसैन ने अनामुल हक के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 9 विकेट पर 178 रन हो चुका है. केएल राहुल ने 70 बॉल पर 73 रन बनाए जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. फिलहाल मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन क्रीज पर हैं.
शाकिब अल हसन को पांचवीं सफलता मिल गई है. शाकिब ने दीपक चाहर को एलबीडब्ल्यू आउट किया जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि दीपक चाहर ने रिव्यू जरूर लिया लेकिन बॉल पहले पैड पर लगी और उसके बाद बैट से टकराई थी, ऐसे में मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा. भारतीय टीम का स्कोर अब 35 ओवर के बाद आठ विकेट पर 158 रन है.
शाकिब अल हसन को चौथी सफलता मिल गई हैं. शाकिब ने अबकी बार शार्दुल ठाकुर को आउट किया जो दो रन बनाकर आउट हुए. भारत का स्कोर 156/7. केएल राहुल और दीपक चाहर क्रीज पर हैं.
भारत का छठा विकेट गिर गया है. शाहबाज अहमद बिना खाता खोले आउट हो गए. शाहबाज का विकेट इबादत हुसैन ने लिया है. अब भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने का जिम्म केएल राहुल पर है जो अर्धशतक बनाकर खले रहे हैं. भारत का स्कोर 33.3 ओवरों में 154/6 रन है. राहुल 54 और शार्दुल ठाकुर 2 रन पर खेल रहे हैं.
केएल राहुल के अर्धशतक बनाने के कुछ ही क्षण बाद भारत ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है. वॉशिंगटन सुंदर पवेलियन लौट गए हैं. सुंदर का विकेट शाकिब अल हसन ने लपका. भारत का स्कोर 32.3 ओवर के बाद पांच विकेट पर 152 रन है. केएल राहुल 53 और शाहबाज अहमद 0 रन पर खेल रहे हैं.
केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक बना दिया है. राहुल ने 49 बॉल पर अपना पचासा पूरा किया जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. भारत का स्कोर भी अब 150 के पार हो गया है.
25 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 105 रन है. केएल राहुल 21 और वॉशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को यहां से रन-रेट बढ़ाने के साथ-साथ विकेट बचाकर खेलना होगा.
भारतीय टीम के चार विकेट गिर चुके हैं. अब श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए हैं. श्रेयस को इबादत हुसैन ने विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया. श्रेयस ने 24 रनों की पारी खेली. अब भारतीय टीम दबाव में आ चुकी है. 21.4 ओवर में भारत- 96/4. केएल राहुल 16 और वॉशिंगटन सुंदर तीन रन पर खेल रहे हैं.
17 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट 80 रन है. श्रेयस अय्यर 16 और विकेटकीपर केएल राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 32 रनों की साझेदारी हुई है.
भारतीय टीम को एक ही ओवर में डबल झटका लगा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गिर गया है. ये दोनों विकेट शाकिब अल हसन ने लिए हैं. रोहित ने 27 और कोहली ने 9 रनों का योगदान दिया. शाकिब ने पहले रोहित शर्मा को बोल्ड किया. फिर एक गेंद बाद विराट कोहली भी लिटन दास को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद तीन विकेट पर 49 रन है. श्रेयस अय्यर 1 और केएल राहुल 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए और स्पिनर मेहदी हसन की बॉल पर बोल्ड हो गए. धवन ने 17 बॉल का सामना करता हुए सात रन बनाए. भारत का स्कोर 6.4 ओवर के बाद एक विकेट पर 23 रन है.
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने पहला ओवर फेंका है.
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता मिला है. टॉस बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने जीता. भारत की ओर से कुलदीप सेन को डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं ऋषभ पंत को चांस नहीं मिला है. वह मेडिकल टीम की सलाह पर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया कमर कस चुकी है. भारतीय टीम का लक्ष्य वनडे सीरीज में जीत से आगाज करने पर होगा. इसके लिए पूरा दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर्स पर रहने वाला है.
क्लिक करें- आज बांग्लादेश के खिलाफ पूरी ताकत से उतरेगी भारतीय टीम, जानिए क्या हो सकती है प्लेइंग-11
क्लिक करें- हॉटस्टार या प्राइम पर नहीं दिखेंगे भारत-बांग्लादेश मुकाबले, जानिए कब-कहां देख पाएंगे सीरीज