IND vs BAN 2nd Test: 'मजाक चल रहा है...', कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप करने पर भड़के फैन्स

कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया. कुलदीप ने पहले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था ऐसे में उन्हें बाहर रखना हैरानी भरा कदम है. कुलदीप को बाहर करने के फैसले से फैन्स खुश नहीं है और उन्होंने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
कुलदीप यादव कुलदीप यादव

aajtak.in

  • ढाका,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव ने चटगांव टेस्ट मैच में ऑलराउंड खेल दिखाया था. पहले बल्लेबाजी ने कुलदीप ने 40 रनों की पारी खेली थी. फिर गेंद से अपना जलवा बिखेरते हुए कुल आठ विकेट अपने नाम किए थे.

इस शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. ऐसे में कुलदीप का नहीं खेलना काफी हैरानी भरा है. 28 साल के कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है. भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस के दौरान कुलदीप के टीम से ड्रॉप होने की पुष्टि की.

Advertisement

कुलदीप यादव को बाहर करने के फैसले  से काफी फैन्स खुश नहीं है और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपना रोष प्रकट किया. फैन्स का मानना है कि विनिंग परफॉर्मेंस के बाद कुलदीप को ड्रॉप करना अचंभित करने वाला है. फैन्स ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की क्लास भी लगाई.

केएल राहुल ने कहा कि कुलदीप को ना खिलाना दुर्भाग्यपूर्ण जरूर है, लेकिन यह जयदेव उनादकट के लिए यह शानदार मौका है. केएल राहुल ने कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. विकेट में थोड़ा नमी है और हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत है. हमने एक बदलाव किया है, कुलदीप की जगह जयदेव को शामिल किया गया है. कुलदीप को बाहर रखने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह उनादकट के लिए एक बेहतरीन अवसर है.'

कुलदीप यादव ने भारत के लिए आठ टेस्ट, 73 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 197 विकेट दर्ज हैं. कुलदीप ने जून 2017 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. यानी कि वह पांच सालों में सिर्फ आठ टेस्ट खेल पाए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement