ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पांच में से शुरुआती दो मुकाबले जीत लिए हैं और वह सीरीज जीतने की दहलीज पर है. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर (मंगलवार) को गुवाहाटी में खेला जाना है.
भारतीय टीम के दमदार खेल में उसके बल्लेबाजों की अहम भूमिका रही है. यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार और ऋतुराज गायकवाड़ ने रनों की बरसात की है. ईशान क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हार की निराशा को भुलाते हुए लगातार दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. जबकि सूर्या, ऋतुराज और यशस्वी ने एक-एक अर्धशतक लगाया है.
इन सबके बीच सबसे ज्यादा जिस भारतीय खिलाड़ी की चर्चा हो रही है, वो रिंकू सिंह हैं. रिंकू ने दोनों ही मैचों में फिनिशर का रोल बखूबी ढंग से अदा किया है. पहले मैच में रिंकू ने 14 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 22 रन बनाए. वहीं दूसरे मुकाबले में रिंकू ने 9 गेंदों में 31 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके जमाए.
रिंकू की बैटिंग में दिखती है धोनी-युवी की झलक
रिंकू सिंह की बैटिंग में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है. कंगारुओं के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान जब आखिरी ओवर में भारत मुश्किल में था, तो रिंकू ने पूर्व कप्तान धोनी की तरह खुद को काफी शांत रखा और मैच जिताकर ही दम लिया. उस मैच में आखिरी बॉल पर 1 रन चाहिए थे, तब रिंकू ने छक्का जड़ा. हालांकि नो-बॉल होने के कारण वह छक्का मान्य नहीं हुआ था.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और रिंकू सिंह की बल्लेबाजी शैली में ज्यादा फर्क नहीं है. युवराज बाएं हाथ के बैटर थे और उनके शॉट्स की टाइमिंग काफी जबरदस्त होती थी. अब रिंकू भी युवराज की तरह विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे हैं. रिंकू ने भारत के लिए अबतक सात टी20 मैचों में 128 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि उनका औसत 128 का रहा है और वह तीन मौकों पर नाबाद रहे.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए गेमचेंजर होंगे रिंकू?
26 साल के रिंकू सिंह का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइकट रेट 216.94 का रहा है जो यह बताता है कि उनमें धोनी-युवराज की तरह भारत का अगला फिनिशर बनने की पूरी काबिलियत है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, ऐसे में रिंकू की फॉर्म बरकरार रही तो वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं.
रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2023 में रिंकू ने वो कारनामा कर दिखाया था, जिसकी शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. रिंकू ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले के दौरान आखिरी ओवर में यश दयाल को लगातार पांच छ्क्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
उस प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह सुपरस्टार बन गए. कुछ ही समय बाद वह आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए डेब्यू करने में कामयाब रहे. डेब्यू मैच में रिंकू की बैटिंग नहीं आई थी, लेकिन जब आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रिंकू को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों पर 38 रन बना डाले थे.
aajtak.in