LIVE INDvsAUS: पहले दिन का खेल ख़त्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 299/4

दोनों ही टीमें अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं, इसलिए दोनों टीमों की नजरें अब सीरीज में बढ़त बनाने पर हैं. रांची टेस्ट जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 299/4 ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 299/4

संदीप कुमार सिंह

  • रांची,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

पहले दिन का खेल ख़त्म,90 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 299 रन है. कप्तान स्मिथ 117 और मैक्सवेल 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले, वार्नर 19 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने वही मैट रेनशॉ को उमेश यादव ने 44 के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया. इसके अलावा शॉन मार्श लंच से ठीक पहले अश्विन के हाथों आउट हो गए. हैंड्सकॉम्ब उमेश यादव का शिकार बने. लाइव स्कोरबोर्ड देखें 

Advertisement

सीरीज में बढ़त बनाने पर नजर
दोनों ही टीमें अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं, इसलिए दोनों टीमों की नजरें अब सीरीज में बढ़त बनाने पर हैं. रांची टेस्ट जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

रांची में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं. मिचेल मार्श की जगह ग्लेन मैक्सवेल जबकि मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिंस को शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया का 800वां टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टेस्ट बेहद ख़ास है क्योंकि वह अपना 800वां मैच खेल रहा है.

भारतीय टीम में बदलाव

वहीं भारतीय टीम में मुरली विजय की वापसी हुई है. विजय कंधे में चोट की वजह से बैंगलोर टेस्ट में नहीं खेल सके थे, जो भारत ने 75 रन से जीता था. मुरली विजय के लिए भी यह टेस्ट बेहद ख़ास है क्योंकि वह अपने करियर का 50वां मैच खेल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement