एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. डे नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. भारत ने मेजबान आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त ले ली है. जसप्रीत बुमराह (0 रन) और मयंक अग्रवाल (5 रन) क्रीज पर हैं. (पैट कमिंस- 1 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स- 1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन.
4 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जसप्रीत बुमराह (0 रन) और मयंक अग्रवाल (3 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 60 रनों की हो गई है. (पैट कमिंस- 1 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स- 1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड पैट कमिंस - 4 रन.
पैट कमिंस ने भारत को पहला झटका दिया. पैट कमिंस की गेंद पर पृथ्वी शॉ बोल्ड हो गए. पृथ्वी शॉ 4 रन बनाकर आउट हुए. भारत को 7 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.
3 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. पृथ्वी शॉ (4 रन) और मयंक अग्रवाल (3 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 60 रनों की हो गई है.
2 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. पृथ्वी शॉ (4 रन) और मयंक अग्रवाल (3 रन) क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त मिली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. अश्विन ने पहली पारी में 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इसके अलावा उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके. शमी को कोई विकेट नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन ने नाबाद 73 रन बनाए.
एडिलेड टेस्ट में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं. अश्विन ने पहली पारी में 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. अश्विन ने सबसे पहले स्टीव स्मिथ (1) फिर ट्रेविस हेड (7) उसके बाद डेब्यू कर रहे कैमरन ग्रीन (11) को भी पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अश्विन ने नाथन लियोन (10) को भी आउट कर दिया.
69 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (59 रन) और जोश हेजलवुड (8 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन- 4 विकेट, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह- 2-2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन, 6. मार्नस लाबुशेन - LBW उमेश यादव - 47 रन, 7. पैट कमिंस - बो. उमेश कैच रहाणे - 0 रन, 8. मिशेल स्टार्क - रन आउट पृथ्वी/साहा - 15 रन, 9. नाथन लियोन - बो. अश्विन कैच कोहली - 10 रन.
67 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 167 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (57 रन) और जोश हेजलवुड (0 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन- 4 विकेट, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह- 2-2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन, 6. मार्नस लाबुशेन - LBW उमेश यादव - 47 रन, 7. पैट कमिंस - बो. उमेश कैच रहाणे - 0 रन, 8. मिशेल स्टार्क - रन आउट पृथ्वी/साहा - 15 रन, 9. नाथन लियोन - बो. अश्विन कैच कोहली - 10 रन.
66 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 165 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (56 रन) और नाथन लियोन (9 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन- 3 विकेट, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह- 2-2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन, 6. मार्नस लाबुशेन - LBW उमेश यादव - 47 रन, 7. पैट कमिंस - बो. उमेश कैच रहाणे - 0 रन, 8. मिशेल स्टार्क - रन आउट पृथ्वी/साहा - 15 रन.
61 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 143 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (42 रन) और नाथन लियोन (1 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन- 3 विकेट, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह- 2-2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन, 6. मार्नस लाबुशेन - LBW उमेश यादव - 47 रन, 7. पैट कमिंस - बो. उमेश कैच रहाणे - 0 रन, 8. मिशेल स्टार्क - रन आउट पृथ्वी/साहा - 15 रन.
मिशेल स्टार्क के रूप में ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लग गया. 61वें ओवर में मिशेल स्टार्क रन आउट हो गए. स्टार्क 15 रन बनाकर लौटे.
59 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (37 रन) और मिशेल स्टार्क (14 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन- 3 विकेट, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह- 2-2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन, 6. मार्नस लाबुशेन - LBW उमेश यादव - 47 रन, 7. पैट कमिंस - बो. उमेश कैच रहाणे - 0 रन.
58 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (36 रन) और मिशेल स्टार्क (11 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन- 3 विकेट, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह- 2-2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन, 6. मार्नस लाबुशेन - LBW उमेश यादव - 47 रन, 7. पैट कमिंस - बो. उमेश कैच रहाणे - 0 रन.
56 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 121 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (30 रन) और मिशेल स्टार्क (6 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन- 3 विकेट, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह- 2-2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन, 6. मार्नस लाबुशेन - LBW उमेश यादव - 47 रन, 7. पैट कमिंस - बो. उमेश कैच रहाणे - 0 रन.
उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका भी दे दिया. उमेश की गेंद पर पैट कमिंस स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे. पैट कमिंस शून्य पर लौटे.
उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया. उमेश यादव की गेंद पर मार्नस लाबुशेन एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. लाबुशेन 47 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले 12 और 22 रन के स्कोर पर इस बल्लेबाज के कैच छूटे थे.
53 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 111 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (26 रन) और मार्नस लाबुशेन (47 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन - 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन.
50 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 97 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (12 रन) और मार्नस लाबुशेन (47 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन - 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन.
टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 92 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (9 रन) और मार्नस लाबुशेन (46 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन - 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन.
42 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (42 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन - 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन - बो. अश्विन कैच कोहली - 11 रन.
एडिलेड टेस्ट में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं. अश्विन ने पहली पारी में अब तक तीन कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. अश्विन ने सबसे पहले स्टीव स्मिथ (1) फिर ट्रेविस हेड (7) और उसके बाद डेब्यू कर रहे कैमरन ग्रीन (11) को भी पवेलियन भेज दिया.
38 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (3 रन) और मार्नस लाबुशेन (42 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट, रविचंद्रन अश्विन - 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन. 4. ट्रेविस हेड - कैच और बो. अश्विन - 7 रन.
28 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (1 रन) और मार्नस लाबुशेन (27 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट, रविचंद्रन अश्विन - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ - बो. अश्विन कैच रहाणे - 1 रन.
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. अश्विन की गेंद पर स्मिथ स्लिप में रहाणे को कैच दे बैठे. स्मिथ 1 रन बनाकर आउट हुए.
24 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (1 रन) और मार्नस लाबुशेन (22 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन.
22 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (1 रन) और मार्नस लाबुशेन (21 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन.
डिनर ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (1 रन) और मार्नस लाबुशेन (16 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन.
18 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (1 रन) और मार्नस लाबुशेन (16 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन, 2. जो बर्न्स - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन.
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. बुमराह की गेंद पर जो बर्न्स एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. 29 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा.
15 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. जो बर्न्स (7 रन) और मार्नस लाबुशेन (4 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड - LBW जसप्रीत बुमराह - 8 रन.
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. बुमराह की गेंद पर मैथ्यू वेड एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. 16 रन के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा.
12 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जो बर्न्स (5 रन) और मैथ्यू वेड (8 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. जो बर्न्स (0 रन) और मैथ्यू वेड (5 रन) क्रीज पर हैं.
एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 188 रन था, लेकिन विराट कोहली के आउट होने के बाद और 80 ओवर के बाद ली गई नई गेंद के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजए आए और 13.1 ओवरों में सिर्फ 51 रन के भीतर 6 विकेट गिर गए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. भारत को अपने पुछल्ले बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वे 300 रन के पार पहुचाएंगे, लेकिन भारत ने अपने बचे हुए 4 विकेट सिर्फ 11 रनों पर गंवा दिए.
92 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 240 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. उमेश यादव (6 रन) और जसप्रीत बुमराह (0 रन) क्रीज पर हैं. (मिशेल स्टार्क- 3 विकेट, पैट कमिंस- 2 विकेट, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड: 1-1 विकेट). टीम इंडिया के विकेट्स- 1. पृथ्वी शॉ - बोल्ड मिशेल स्टार्क - 0 रन, 2. मयंक अग्रवाल - बोल्ड पैट कमिंस - 17 रन, 3. चेतेश्वर पुजारा - बो. लियोन, कैच लाबुशेन - 43 रन, 4. विराट कोहली - रन आउट : हेजलवुड/लियोन - 74 रन, 5. अजिंक्य रहाणे - LBW मिशेल स्टार्क - 42 रन, 6. हनुमा विहारी - LBW हेजलवुड - 16 रन, 7. रविचंद्रन अश्विन - बो. पैट कमिंस, टिम पेन - 15 रन, 8. ऋद्धिमान साहा - बो. मिशेल स्टार्क, टिम पेन - 9 रन.
ऋद्धिमान साहा मिशेल स्टार्क का शिकार बने और 9 रन बनाकर आउट हो गए. स्टार्क ने भारत को आठवां झटका दिया. मिशेल स्टार्क की गेंद पर साहा विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे बैठे.
पैट कमिंस ने रविचंद्रन अश्विन को आउट करते हुए भारत को सातवां झटका दिया. कमिंस की गेंद पर अश्विन चूक गए और विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे बैठे. अश्विन 15 रन बनाकर लौटे.
अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए शॉ पारी की दूसरी गेंद पर ही मिशेल स्टार्क द्वारा बोल्ड कर दिए गए. मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की अनुशासित तिकड़ी के आगे संघर्षरत भारतीय बल्लेबाजों ने पैर जमाने का प्रयास शुरू किया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को भारत ने छह विकेट खोकर 233 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा नौ और आर अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.