India vs Australia Test Series: चैम्पियनशिप फाइनल, टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1... ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने पर टीम इंडिया को क्या फायदे?

भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट मुकाबला आज से नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज को जीतने से भारतीय टीम को काफी फायदे होने वाले हैं. सबसे बड़ा फायदा तो यही होगा कि टीम इंडिया सीरीज जीतने के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी.

Advertisement
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस (@BCCI) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस (@BCCI)

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

India vs Australia Test Series: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज आज (9 फरवरी) से होने वाला है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. 

इस सीरीज को जीतने से भारतीय टीम को काफी फायदे होने वाले हैं. सबसे बड़ा फायदा तो यही होगा कि टीम इंडिया सीरीज जीतने के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. इसके साथ ही दूसरा फायदा होगा कि भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हो जाएगी.

Advertisement

टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर नजरें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की नजरें टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर टिकी हुई हैं. इस सीरीज के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल लंदन में 7 से 11 जून तक होना है. यह फाइनल मैच टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नंबर-1 पर रहते हुए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

जबकि भारतीय टीम नंबर-2 पर काबिज है. यदि टीम इंडिया यह सीरीज जीतती है, तो वह भी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में उसका खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही होगा.

टेस्ट इतिहास में रिकॉर्ड दर्ज करने उतरेगी इंडिया

यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज 2-0 या उससे ज्यादा बेहतर मार्जिन से जीतती है, तो वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी. फिलहाल, टीम इंडिया वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन पर काबिज है.

Advertisement

यदि भारतीय टीम टेस्ट में भी नंबर-1 बनती है, तो वह इतिहास की दूसरी ऐसी टीम होगी, जो तीनों फॉर्मेट में एक साथ रैंकिंग में टॉप पर पहुंचेगी. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2014 में साउथ अफ्रीका ने रचा था.

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:

•    पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
•    दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
•    तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
•    चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
•    पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
•    दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
•    तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement