Advertisement

Ind Vs Aus 2nd Test LIVE: पहले दिन का खेल खत्म, नाबाद लौटे राहुल-रोहित, 263 पर ऑलआउट हुआ था ऑस्ट्रेलिया

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 फरवरी 2023, 5:10 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 263 रनों पर ऑलआउट हुई. दिन के आखिरी घंटे में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की और कोई विकेट नहीं गंवाया. टीम इंडिया 21/0 के साथ वापस लौट रही है.

India Vs Australia Test Match

हाइलाइट्स

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट मैच
  • ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमटी
  • शमी ने 4, अश्विन-जडेजा ने 3-3 विकेट लिए
  • पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 21/0

भारतीय बॉलर्स के आगे कंगारू टीम पूरी तरह से फेल नज़र आई. इस पारी में मोहम्मद शमी ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला बेहतर नहीं रहा, हालांकि उस्मान ख्वाजा ने उसके लिए 81 रनों की पारी खेली. अंत में पीटर हैंड्सकोम्ब ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली.

5:03 PM (2 वर्ष पहले)

पहले दिन का खेल खत्म

Posted by :- Mohit Grover

कप्तान रोहित शर्मा (13) और केएल राहुल (4) पहले दिन नाबाद लौटे हैं. टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 21 रन है और इसी के साथ दिल्ली टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमट गई थी, टीम इंडिया अभी 242  रन पीछे है.

भारत के सामने दूसरे दिन अब इस स्कोर को पार पाने की चुनौती होगी. पहला सेशन काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ों के साथ-साथ स्पिन अटैक भी ऑस्ट्रेलिया को धार देगा. ऐसे में रोहित शर्मा, केएल राहुल से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं.
 

5:03 PM (2 वर्ष पहले)

बाल-बाल बचे रोहित

Posted by :- Mohit Grover

दिन का खेल खत्म होने से पहले रोहित शर्मा बाल-बाल बचे हैं, नाथन लायन की बॉल पर उन्हें आउट करार दिया गया था. लेकिन डीआरएस ने उन्हें बचा लिया और अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा.
 

4:26 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की पारी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

भारत की पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर है. दिन का खेल खत्म होने में करीब 10 ओवर बचे हैं.
 

4:16 PM (2 वर्ष पहले)

263 पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर खत्म हो गई है, मोहम्मद शमी ने आखिर में मैथ्यू कुनहेनमैन का विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने इस पारी में कुल 4 विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 3-3 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 81, पीटर हैंड्सकोम्ब ने 72 रनों की पारी खेली. दिल्ली में खास बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट से बेहतर स्कोर बनाया है. 

Advertisement
3:54 PM (2 वर्ष पहले)

मोहम्मद शमी को मिला तीसरा विकेट

Posted by :- Mohit Grover

मोहम्मद शमी ने इस पारी में शानदार बॉलिंग की है, उन्होंने अब नाथन लायन को चलता किया और ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया. इस पारी में यह मोहम्मद शमी का तीसरा विकेट है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 246/9 हो गया है.

3:23 PM (2 वर्ष पहले)

एक ही ओवर में दो विकेट

Posted by :- Mohit Grover

आखिरकार टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिल ही गई है और एक बड़ी पार्टनरशिप टूटी है. रवींद्र जडेजा ने कप्तान पैट कमिंस को आउट किया है, वह 33 रन बनाकर आउट हुए. बॉल सीधा पैड में जा लगी, कमिंस ने इसपर रिव्यू लिया था लेकिन ऐसा थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट ही दिया. पैट कमिंस और पीटर हैंड्सकोम्ब के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप हो गई थी.

रवींद्र जडेजा को एक ही ओवर में दो विकेट मिले हैं. उन्होंने टॉड मर्फी को भी आउट किया है और सीधा क्लीन बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 227/8 हो गया है.

3:07 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

Posted by :- Mohit Grover

चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी की रफ्तार बढ़ा दी है. पीटर हैंड्सकॉम्ब और पैट कमिंस के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो गई है और अब टीम इंडिया को विकेट की तलाश है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 219 हो गया है. 

3:05 PM (2 वर्ष पहले)
2:18 PM (2 वर्ष पहले)

चायकाल की घोषणा, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199/6

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दिल्ली टेस्ट के पहले दिन चायकाल की घोषणा हो गई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199/6 है और टीम इंडिया की मैच में पकड़ मज़बूत है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 23, पीटर हैंड्सकोम्ब 36 रन के स्कोर पर अभी खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से अश्विन ने 3 विकेट लिए हैं.

Advertisement
2:05 PM (2 वर्ष पहले)

साझेदारी पर ऑस्ट्रेलिया का फोकस

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर है, ऐसे में कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला है. पैट कमिंस बड़े शॉट खेल रहे हैं, उन्होंने पीटर हैंड्सकोम्ब के साथ साझेदारी करना शुरू किया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 189 पर 6 विकेट हो गया है और उसका फोकस अब यह सेशन पूरा खेलने पर है.

1:40 PM (2 वर्ष पहले)

एलेक्स कैरी भी आउट, AUS के खिलाफ अश्विन का 100वां विकेट

Posted by :- Mohit Grover

रविचंद्रन अश्विन का जादू दिल्ली की पिच पर चल रहा है. उन्होंने एलेक्स कैरी को खाता भी नहीं खोलने दिया और स्लिप में कैच पकड़वा दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168/6 हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यह अश्विन का 100वां विकेट था.

1:36 PM (2 वर्ष पहले)

उस्मान ख्वाजा शतक से चूके

Posted by :- Mohit Grover

रवींद्र जडेजा की बॉल पर उस्मान ख्वाजा रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में थे और केएल राहुल ने उनका कमाल का कैच पकड़ लिया. केएल राहुल पूरी तरह हवा में उछले और एक हाथ से कैच लपक लिया. रवींद्र जडेजा का यह 250वां टेस्ट विकेट रहा और उस्मान ख्वाजा (81) शतक से चूक गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर  168/5 हो गया है.
 

1:14 PM (2 वर्ष पहले)

शतक की ओर उस्मान ख्वाजा

Posted by :- Mohit Grover

उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकोम्ब की पार्टनरशिप अब टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रही है. दोनों करीब 50 रन साथ में जोड़ चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार जा चुका है. उस्मान ख्वाजा अब 80 के करीब हैं और उनकी नज़र सेंचुरी पर है. टीम इंडिया की कोशिश यहां इस साझेदारी को तोड़ने की है.

1:01 PM (2 वर्ष पहले)

जमने लगी ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी

Posted by :- Mohit Grover

लगातार झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया अब संभलने की कोशिश कर रहा है. उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब के बीच साझेदारी हो रही है. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी कमान संभाल रही है.

Advertisement
12:40 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के विकेट

Posted by :- Mohit Grover

डेविड वॉर्नर- 50/1
मार्नस लैबुशेन- 91/2
स्टीव स्मिथ- 91/3
ट्रैविस हेड- 108/4

12:38 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

दूसरा सेशन शुरू होने के कुछ देर बाद ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. मोहम्मद शमी ने ट्रैविस हेड को स्लिप में कैच आउट कराया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इसी के साथ 108/4 हो गया है और टीम इंडिया इस मैच में टॉप पर है.

12:26 PM (2 वर्ष पहले)

स्टीव स्मिथ को दो बार '0' पर  आउट करने वाले अश्विन पहले गेंदबाज 

Posted by :- Mohit Grover

1. क्रिस ट्रेमलेट, ब्रिस्बेन 2013
2. डेल स्टेन, सेंट जॉर्ज पार्क, 2014
3. जुल्फिकार बाबर, अबु धाबी, 2014
4. केशव महाराज, पर्थ, 2016
5. रविचंद्रन अश्विन, एमसीजी, 2020
6. ओली रॉबिन्सन, होबार्ट, 2022
7. प्रभात जयसूर्या, गॉल, 2022
8. जेसन होल्डर, एडिलेड, 2022
9. रविचंद्रन अश्विन, दिल्ली, 2023

12:16 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली टेस्ट का दूसरा सेशन शुरू

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली टेस्ट का दूसरा सेशन शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. टीम इंडिया की नज़र यहां ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की है.

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

लंच तक ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरे

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली टेस्ट के पहले दिन लंच हो गया है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94/3 है. यह सेशन पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम जा रहा था, लेकिन रविचंद्रन अश्विन के एक ओवर ने खेल बदल दिया. भारत की ओर से तीन विकेट में से 1 शमी और 2 अश्विन को मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा 50 और ट्रैविस हेड 1 रन पर नाबाद हैं.

Advertisement
11:29 AM (2 वर्ष पहले)

उस्मान ख्वाजा की फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया को एक तरफ लगातार झटके लग रहे हैं, दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा ने मोर्चा संभाला हुआ है. उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उस्मान ख्वाजा ने 71 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की. यह उनकी 20वीं टेस्ट फिफ्टी है.

11:25 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में अश्विन का कमाल

Posted by :- Mohit Grover

रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर कमाल किया है, सिर्फ 3 बॉल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. पहले मार्नस लैबुशेन और फिर स्टीव स्मिथ को अश्विन ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया जो रनों की रफ्तार बढ़ा रहा था, वह अब बैकफुट पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/3 हो गया है.

10:48 AM (2 वर्ष पहले)

डेविड वॉर्नर का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को 15 के स्कोर पर ऑउट किया है. वॉर्नर का कैच विकेटकीपर केएस भरत ने लपका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15.2 ओवर में 50/1 हो गया है. नागपुर टेस्ट में भी डेविड वॉर्नर का विकेट मोहम्मद शमी ने लिया था और तब भी वह राउंड द विकेट आकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को परेशान करने में सफल हुए थे.

10:42 AM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पार

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत हुई है. टीम ने 14 ओवर में बिना विकेट खोए 50 का स्कोर पार कर लिया है. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर है, दोनों संघर्ष कर रहे हैं लेकिन विकेट पर टिके हुए हैं. भारतीय टीम को अब पहली सफलता की तलाश है.

10:30 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को विकेट का इंतज़ार

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं. उन्होंने लगातार डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा को परेशान किया है. हालांकि, टीम इंडिया को अभी पहले विकेट की तलाश है. 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर  37/0 हो गया है.

Advertisement
10:02 AM (2 वर्ष पहले)

अटैक पर आए रविचंद्रन अश्विन

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया इस मैच में भी स्पिन के भरोसे आगे बढ़ रही है और पारी के 7वें ओवर में ही रविचंद्रन अश्विन को अटैक पर लगा दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19-0 है. 

9:36 AM (2 वर्ष पहले)

बाल-बाल बचे वॉर्नर

Posted by :- Mohit Grover

पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर बाल-बाल बच गए. मोहम्मद शमी की बॉल पर उन्हें LBW आउट दिया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने आउट का फैसला बदल दिया. 

9:31 AM (2 वर्ष पहले)

शुरू हो गया दिल्ली टेस्ट

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली में टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने बॉलिंग का जिम्मा संभाला है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने आए हैं.

9:30 AM (2 वर्ष पहले)

100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर्स

Posted by :- Mohit Grover

सुनील गावस्कर (1984)
दिलीप वेंगसरकर (1988)
कपिल देव (1989)
सचिन तेंदुलकर (2002)
अनिल कुंबले (2005)
राहुल द्रविड़ (2006)
सौरव गांगुली (2007)
वीवीएस लक्ष्मण (2008)
वीरेंद्र सहवाग (2012)
हरभजन सिंह (2013)
ईशांत शर्मा (2021)
विराट कोहली (2022)
चेतेश्वर पुजारा (2023)

9:19 AM (2 वर्ष पहले)

पुजारा का 100वां टेस्ट

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा का यह 100वां टेस्ट मैच है. मैच शुरू होने से पहले उनका सम्मान किया गया है, सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा को स्पेशल कैप दी है. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा का परिवार भी मौजूद रहा. 

Advertisement
9:12 AM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव हुए ड्रॉ

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में बदलाव किया है और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है. चोट के बाद श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है, उन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है और ऐसे में फिट होने पर उनकी वापसी हो रही है.

9:05 AM (2 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी

Posted by :- Mohit Grover

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन

9:03 AM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी

Posted by :- Mohit Grover

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.