IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया के ख‍िलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेल‍िया के 2 बड़े ख‍िलाड़ी, केएल राहुल को मिली राहत!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 21 स‍ितंबर से हो रहा है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में म‍िशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं मिली है. वहीं कप्तान पैट कम‍िंस सभी मैच खेलते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
Mitchell Starc, Glenn Maxwell won't feature in ODI series opener against India in Mohali Mitchell Starc, Glenn Maxwell won't feature in ODI series opener against India in Mohali

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

India, Australia First ODI 2023 Mohali Playing 11: 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. यह सीरीज दोनों ही टीमें के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक तरह से प्रैक्ट‍िस की तरह होगी. वहीं अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में रौंद देती है तो वो नंबर 1 पर पहुंच जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 22 स‍ितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.  

Advertisement

बहरहाल, मोहाली में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं मिली है. जो विश्व कप के लिए अंतिम लीड के रूप में काम करता है, लेकिन कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद थी कि वे बाद में तीन मैचों की सीरीज में शामिल होंगे. 

स्टार्क, मैक्सवेल और खुद कप्तान कम‍िंस चोट के बाद भारतीय दौरे पर वापसी कर रहे हैं. ये तीनों ही हाल में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हुई सीरीज में भी शामिल नहीं थे. स्टार्क एशेज में लगी कमर की चोट से उबर रहे हैं. वहीं, मैक्सवेल पहले से ही पैटरन‍िटी लीव पर  थे, वो टखने में दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका से जल्दी चले गए थे. अब वो शुक्रवार को टीम के साथ जुड़ेंगे. 

कलाई की चोट से उबर चुके कम‍िंस को उम्मीद है कि वह तीनों मैच खेलेंगे, वहीं स्टीव स्मिथ भी एशेज के बाद कलाई की समस्या से जूझकर वापसी करेंगे. कमिंस ने कहा, 'हम इन परिस्थितियों से अभ्यस्त होने और कुछ गेम जीतने की उम्मीद के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं, हम कुछ अलग कॉम्बि‍नेशन की कोशिश करेंगे. कुछ अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका मिलेगा,  हम वर्ल्ड कप में कैसे खेलेंगे इसकी संरचना तैयार करना चाहेंगे.'

पहले मैच में मैक्सवेल और स्टार्क के ना खेलने से शुरुआती केएल राहुल जरूर राहत की सांस ले रहे होंगे. राहुल सीरीज के दो शुरुआती वनडे मैचों के लिए टीम इंड‍िया के लिए कप्तान बनाए गए हैं. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2023 के पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2023 के तीसरे और आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 22 सितंबर - मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर - इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर - राजकोट

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस को मिली है, जो चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहे थे. टीम में ट्रेविस हेड नहीं है.

हेड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले के दौरान बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. हेड की जगह ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को स्क्वॉड में जगह मिली है. कंगारू टीम में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है. ये तीनों खिलाड़ी भी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीकी दौरे से बाहर रहे थे. 

Advertisement

भारत के ख‍िलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement