टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. तीन मैचों की सीरीज़ में भारत ने साउथ अफ्रीका पर 3-0 से जीत दर्ज की है. मंगलवार को चौथे दिन का खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही भारत जीत गया, लेकिन सबसे खास रहा साउथ अफ्रीका का आखिरी विकेट. शाहबाज नदीम की गेंद पर नगिदी ने जब बल्ला घुमाया तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज से गेंद लगी और सीधा नदीम ने लपक ली.
मंगलवार को जब साउथ अफ्रीका की पारी अपनी अंतिम सांसें ले रही थी, तभी कप्तान विराट कोहली ने शाहबाज़ नदीम को गेंद थमाई. अफ्रीका की दूसरी पारी के 48वें ओवर में नदीम ने दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट चटकाया, जो काफी खास रहा.
इस तरह गिरा साउथ अफ्रीका का आखिरी विकेट...
दरअसल, ओवर की आखिरी गेंद पर नदीम ने बॉल डाली तो अफ्रीकी बल्लेबाज लुंगी नगिदी ने सीधा शॉट खेलने की सोची और बल्ला घुमा दिया. लेकिन गेंद सीधा सामने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज पर जाकर लगी. जैसे ही गेंद बल्लेबाज की पीठ पर लगी तो वहीं पर उछल गई, तभी शाहबाज नदीम ने बॉल लपक ली और नगिदी ऑउट हो गए. इसी के साथ टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया.
दूसरी पारी में ढेर हो गया अफ्रीका
भारतीय टीम ने पहली पारी में पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था, जिसे पहली पारी में साउथ अफ्रीका छू भी नहीं पाया. विराट कोहली ने विपक्षी टीम को फॉलोऑन खिलाया और अफ्रीका दूसरी पारी में भी 133 पर ढेर हो गया. दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 और उमेश यादव ने दो विकेट झटके.
तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों ने भी अपना कमाल दिखाया और अश्विन-जडेजा ने 1-1 विकेट और शाहबाज नदीम ने 2 विकेट झटके. भारत ने इससे पहले भी दोनों मैचों में अफ्रीका को धूल चटा दी थी.
aajtak.in