Shubman Gill Health Update: खुशखबरी! शुभमन गिल को अस्पताल से म‍िली छुट्टी, कब खेलेंगे वर्ल्ड कप में पहला मैच?

Shubman Gill discharged from hospital: डेंगू से जूझ रहे भारतीय ओपनर शुभमन गिल को चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह भारत के ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ 8 अक्टूबर को हुए ओपन‍िंग मैच भी नहीं खेल पाए थे. वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं.

Advertisement
शुभमन गिल को अस्पताल से म‍िली छुट्टी (Getty) शुभमन गिल को अस्पताल से म‍िली छुट्टी (Getty)

aajtak.in

  • चेन्नई ,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

Shubman Gill Latest Health Update: भारतीय टीम के (Team India) ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. शुभमन गिल अस्पताल से ड‍िस्चार्ज हो गए हैं. हालांकि, वो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर कौन सा मैच खेलेंगे? इस बार में फ‍िलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है. 

शुभमन गिल को डेंगू होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शुभमन गिल 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टीम इंडिया के ओपन‍िंग मैच में नहीं खेल पाए थे. गिल को डेंगू होने के बाद स्टार बल्लेबाज केा ऐहतियातन चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हेल्थ पर लगातार नजर रख रही थी. गिल का प्लेटलेट काउंट गिर गया था. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की कवरेज के लिए क्ल‍िक करें

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि उनकी हेल्थ प्रोग्रेस देखी जाएगी और उसके अनुसार फैसला किया जाएगा, अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वह किस मैच के लिए मैच के लिए फिट होंगे या नहीं. ऐसे में यह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभ‍ियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 

गिल नहीं खेले थे ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 

6 अक्टूबर को ही यह जानकारी सामने आई थी कि शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में 8 अक्टूबर को पहले मुकाबले में वो नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में गिल की जगह ईशान किशन को ओपन‍िंग के लिए उतारा गया था. इस दौरान ओपनिंग करने आए ईशान 0 पर आउट हो गए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ भी ईशान को ही मौका दिया जा सकता है.

Advertisement

शुभमन गिल वनडे में हैं धाकड़

शुभमन गिल ने 35 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके बल्ले से 66.10 के एवरेज और 102.84 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1917 रन आए हैं. उनके नाम वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक हैं. ऐसे में वनडे में टीम इंडिया के ल‍िहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. वहीं गिल में 11 टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल ने 11 मैचों में 30.40 के एवरेज से 304 रन बनाए हैं. वहीं 18 टेस्ट की 33 पारियों में गिल ने 32.20 के एवरेज से  966 रन बनाए हैं. 

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement