Asia Cup 2022 Final: एशिया कप-2022 अब अपने सुपर-4 स्टेज में पहुंच गया है और एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं. रविवार (4 सितंबर) को सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को भारत को 5 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद अब फाइनल के लिए राह दिलचस्प हो गई है. टीम इंडिया का सुपर-4 में यह पहला मैच था, जिसमें उसे हार मिली. ऐसे में क्या भारतीय टीम अभी भी फाइनल में पहुंच पाएगी, इसके लिए यह समीकरण समझना होगा.
अभी प्वाइंट टेबल का क्या है हाल?
एशिया कप के सुपर-4 में कुल चार टीमें हैं, इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं. अभी तक चारों टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है और प्वाइंट टेबल की तस्वीर साफ होने लगी है. पाकिस्तान और श्रीलंका टॉप-2 में हैं, जिन्होंने एक-एक मैच जीता है. जबकि भारत तीसरे नंबर पर है, अफगानिस्तान नंबर-4 पर है.
• श्रीलंका- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.589 NRR
• पाकिस्तान- 1 मैच, 1 जीत, 2 प्वाइंट, 0.126 NRR
• भारत- 1 मैच, 0 जीत, 0 प्वाइंट, -0.126 NRR
• अफगानिस्तान- 1 मैच, 0 जीत, 0 प्वाइंट, - 0.589 NRR
क्या फाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया?
भारत को अभी सुपर-4 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. टीम इंडिया अगर दोनों ही मैच जीत जाती है, तो उसका फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा. क्योंकि उसके चार प्वाइंट होंगे और फाइनल में टॉप-2 टीमें ही आगे पहुंचेंगी. लेकिन अगर भारत की बुरी फॉर्म जारी रही और श्रीलंका या अफगानिस्तान ने कोई उलटफेर कर दिया, तब भारत के लिए फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है.
• भारत बनाम श्रीलंका- 6 सितंबर
• भारत बनाम अफगानिस्तान- 8 सितंबर
फाइनल में मिलेगा पाकिस्तान?
पाकिस्तान को भी आने वाले मुकाबलों में श्रीलंका और पाकिस्तान का ही सामना करना है. ऐसे में अगर वह उसे इन मुकाबलों में हार मिलती है, तब वह फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा. लेकिन पाकिस्तान भी अपने दोनों बचे मैच जीत जाता है, तो वह भी फाइनल मैच में पहुंच जाएगा और फिर 11 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की जंग हो सकती है.
• पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान- 7 सितंबर
• पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- 9 सितंबर
एशिया कप 2022 में अभी तक टीम इंडिया
• पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया
• हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया
• पाकिस्तान से पांच विकेट से हार मिली (सुपर-4)
aajtak.in