India Women Team Asia Cup: एशिया कप में भारतीय महिला टीम का जलवा, दूसरे मैच में मलेशिया को हराया

महिला एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है. बांग्लादेश में खेले जा रहे टूर्नामेंट में महिला टीम इंडिया ने दूसरे मैच में मलेशिया को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 30 रनों से शिकस्त दी है. सिलहट में खेला गया यह मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा था, जो दोबारा शुरू नहीं हुआ.

Advertisement
India Women Team (Twitter) India Women Team (Twitter)

aajtak.in

  • सिलहट (बांग्लादेश),
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

Women's Asia Cup 2022: बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का जलवा कायम है. महिला टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में मलेशिया को शिकस्त दी है. सिलहट में खेला गया यह मैच बारिश के कारण रोकना पड़ा था, जो दोबारा शुरू नहीं हुआ. 

बारिश से बाधित इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकला, जिसमें भारतीय टीम को 30 रनों से विजेता घोषित किया गया. भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हराया था.

Advertisement

मेघना ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ा पहला अर्धशतक

बता दें कि यह मैच आज (3 अक्टूबर) को ही खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 181 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. मैच में भारत की ओर से एस मेघना ने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 53 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली.

मेघना के अलावा शेफाली वर्मा ने भी 39 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. जबकि ऋचा घोष 19 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहीं. मलेशियाई टीम के लिए विनीफ्रेड और नूर दानिया ने 2-2 विकेट हासिल किए.

मलेशियाई टीम 5 ओवर ही खेल सकी

182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशियाई टीम ने 5.2 ओवरों में दो विकेट पर 16 रन बनाए थे. इसी दौरान जमकर बारिश हो गई और मैच को बीच में ही रोकना पड़ा, जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया. मैच दोबारा शुरू नहीं होने पर भारत को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 30 रनों से विजेता घोषित किया गया.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच भी होगा महामुकाबला

एशिया कप में अब भारतीय महिला टीम को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला मंगलवार (4 अक्टूबर) को सिलहट में ही खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को पाकिस्तान से भी भिड़ना है. यह मुकाबला 7 अक्टूबर को इसी मैदान पर होगा. इनके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश (8 अक्टूबर) और थाईलैंड (10 अक्टूबर) से भी मैच खेलना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement