IND vs SA: साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका, T20 सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार प्लेयर

पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल साउथ अफ्रीकी टीम 2-1 से आगे है. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला 17 जून (शुक्रवार) को राजकोट में खेला जाएगा.

Advertisement
Aiden Markram (@Getty) Aiden Markram (@Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • भारत-SA के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज
  • एडेन मार्करम बाकी दो मैचों से बाहर

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्करम कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीरीज के शुरुआती तीन मैचों मे भी भाग नहीं ले पाए थे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

बयान में कहा गया है, 'प्रोटियाज बल्लेबाज एडेन मार्करम भारत के खिलाफ बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद सात दिन क्वारंटीन में बिताए, लेकिन वह प्ले प्रोग्राम में अपनी वापसी को पूरा करने में असमर्थ हैं. वह टी20 सीरीज के बाकी बचे मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे.'

Advertisement

बयान में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के बाकी दो मैचों के लिए उपलब्धता को लेकर भी बताया गया है. क्विंटन डिकॉक को लेकर मेडिकल टीम आखिरी निर्णय लेगी. बयान में बताया गया है, 'विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कलाई की चोट में काफी सुधार किया है. मेडिकल टीम उनकी प्रगति का आकलन करना जारी रखेंगे और नियत समय में चौथे मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर निर्णय लेंगे.'

पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल साउथ अफ्रीकी टीम 2-1 से आगे है. दिल्ली और कटक में हुए शुरुआती दो मुकाबलों में मेहमान टीम ने जीत हासिल की थी. वहीं, विशाखापट्टनम में हुए तीसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए मैदान मारा था. अब दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला 17 जून (शुक्रवार) को राजकोट में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डर डुसेन, मार्को जानसेन.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement