IND vs SA 1st T20: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज का पहला मैच गंवा दिया है. दिल्ली में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच से ही विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक की तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई.
मैच में दिनेश कार्तिक की आखिर में बैटिंग आई और वह सिर्फ दो बॉल खेलकर एक रन पर ही नाबाद रहे. भारतीय पारी के आखिरी ओवर में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कार्तिक को स्ट्राइक नहीं दी थी. इस बात पर फैन्स भड़क गए और हार्दिक को सीनियर्स की इज्जत करने की सलाह तक दे दी.
क्या हुआ था पारी के आखिरी ओवर में?
दरअसल, पारी का आखिरी ओवर एनरिक नॉर्किया ने किया था. पांचवीं बॉल उन्होंने यॉर्कर डाली, जिसे हार्दिक ने डिफेंड किया. बॉल डीप मिडविकेट की ओर गई, लेकिन हार्दिक ने एक रन लेने मना करते हुए कार्तिक को स्ट्राइक नहीं दी. उस समय हार्दिक 11 बॉल पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि कार्तिक नए बल्लेबाज के तौर पर आए थे और तब तक उन्होंने सिर्फ दो ही बॉल खेली थीं.
सीनियर्स की इज्जत करना नहीं जानते हार्दिक
स्ट्राइक नहीं देने के बाद हार्दिक आखिरी बॉल पर सिर्फ दो ही रन बना सके. यह बॉल भी नॉर्किया ने यॉर्कर डाली थी. इस मामले के बाद ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- हार्दिक पंड्या का यह बुरा व्यवहार है. उन्होंने दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक नहीं दी. वह सीनियर्स की इज्जत करना नहीं जानते.
टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी
दरअसल, मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए थे. ईशान किशन ने 48 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट गंवाकर 19.1 ओवरों में ही 212 रन बनाते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
aajtak.in